Aligarh News: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की टर्म 2 (CBSE Term 2 Exam 2022) यानी मुख्य परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. अलीगढ़ के 20 केंद्रों पर 12949 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं.
सीबीएसई की अलीगढ़ जिला को-आर्डिनेटर और डीपीएस अलीगढ़ की प्रधानाचार्या आरती झा ने प्रभात खबर को बताया कि सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा 24 मई और इंटर की परीक्षा 15 जून तक चलेंगी. अलीगढ़ में 20 सीबीएसई स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल के 7379 और इंटर के 5570 समेत कुल 12949 स्टूडेंट्स के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है. मुख्य विषयों की परीक्षाओं के लिए सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक दो घंटे का समय और अन्य विषयों में सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक डेढ़ घंटे और सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक एक घंटे की परीक्षा होगी.
सीबीएसई परीक्षा के दूसरे दिन मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू हो रही है. आज 27 अप्रैल को केवल हाईस्कूल के छात्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा है. आज इंटर का कोई भी पेपर नहीं है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इंटर की आसान विषयों की परीक्षाएं थीं. हाईस्कूल की पेंटिंग समेत 6 आसान विषयों में 50 और इंटरमीडिएट में एंटरप्रेन्योरशिप और ब्यूटी एंड वेलनेस विषयों में 53 स्टूडेंट्स ने 5 केंद्रों पर परीक्षा दीं.
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कोविड-19 का पालन करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों के परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी रखी जा रही है.
अलीगढ़ में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए 20 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें आवर लेडी ऑफ फातिमा, अलीगढ़ पब्लिक स्कूल, डीपीएस आगरा रोड, डीपीएस ताला नगरी, संत फिडेलिस, जीडी पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, ब्लैक डेल पब्लिक स्कूल, अल बरकात, रेडियंट पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन्स स्कूल अतरौली, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल, हेम विद्या निकेतन, शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल, श्रीजी पब्लिक स्कूल, एलबीके, अंकुर पब्लिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय खैर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा