Bhupendra Singh BJP President: यूपी कैबिनेट में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. पश्चिमी यूपी के जाट समुदाय में गहरी पकड़ रखने वाले भूपेंद्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. उन्हें अचानक ही दिल्ली बुलाये जाने के बाद इस बात के कयास लगने लगे थे कि उनके नाम पर प्रदेश अध्यक्ष पद की मुहर लग चुकी है. अंतत: भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह जानकारी साझा कर दी गई कि उन्हें तत्काल प्रभाव से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
सियासी गलियारों की मानें तो भूपेंद्र चौधरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफी करीब बताये जाते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रदेश में पश्चिमी यूपी में जाट मतदाताओं को साधने के लिए यह निर्णय लेना बताया जा रहा है. भूपेंद्र चौधरी का जन्म 1968 में मुरादाबाद के महेंदरी सिकंदरपुर में हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी से लगभग 33 सालों से जुड़े हैं. उन्होंने राजनीति अपने छात्र जीवन से ही शुरू कर दी थी.
भूपेंद्र वर्ष 2007 से 2012 तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री का जिम्मा उठा चुके हैं. साल 2011-2018 तक लगातार तीन बार वे पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. यही नहीं चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वर्ष 1999 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पार्टी ने उन्हें संभल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था मगर वे चुनाव में शिकस्त हो गए थे. बात यदि उनके बीजेपी से जुड़ने की जाए तो उन्होंने सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद का साथ पकड़ा था. हालांकि, साल 1991 में वे भाजपा के सक्रिय सदस्य बन गए थे. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. राजनीति के विशेषज्ञ बताते हैं कि उन्हें नाराज किसान संगठनों को भाजपा से जोड़ने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है.