13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ के युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर प्रशासन के फूले हाथ पांव, रिपोर्ट में चिकन पॉक्स की पुष्टि

Aligarh News: अलीगढ़ के एक मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, लेकिन जब जांच में युवक मंकीपॉक्स की जगह चिकनपॉक्स से पीड़ित निकला तो शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Aligarh News: कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई कि अब मंकीपॉक्स ने देश में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. देश में अब तक कुल छह मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच अलीगढ़ के एक मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, लेकिन जब जांच में युवक मंकीपॉक्स के जगह चिकनपॉक्स से पीड़ित निकला तो शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली.

अलीगढ़ का युवक दिल्ली में कर रहा था कोचिंग

दरअसल, अलीगढ़ के हरदुआगंज का निवासी युवक दिल्ली में रहकर कोचिंग कर रहा था. इसी दौरान युवक की तबीयत खराब हो गई. उसके शरीर पर छोटे छोटे दाने निकल आए. युवक को बुखार भी रहने लगा और गले में परेशानी भी महसूस हुई. परिजनों को जब युवक की बीमारी और लक्षणों का पता चला, तो वह उसे दिल्ली से अलीगढ़, ले आए और उसका इलाज कराने लगे.

मंकीपॉक्स की आशंका से मचा हड़कंप

युवक में मंकीपॉक्स बीमारी से मिलते-जुलते लक्षण की आशंका के चलते परिजनों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को दी. जहां से सीएमओ कार्यालय पर सूचना पहुंची. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पर पहुंची.

जांच के लिए लखनऊ भेजा गया सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवक का सैंपल लिया गया. इसके बाद सैंपल को जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेज दिया गया. रिपोर्ट न आने तक पीड़ित युवक, उसके परिवारी जन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में भी डर बना हुआ था कि कहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो क्या होगा ?

युवक की रिपोर्ट आई निगेटिव

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेजे गए युवक के सैंपल की रिपोर्ट 3 दिन बाद आई. रिपोर्ट में निगेटिव आने पर पीड़ित युवक, उसके परिवारी जन व स्वास्थ्य विभाग को भी सुकून मिला. पीड़ित युवक मंकीपॉक्स की जगह चिकन पॉक्स से पीड़ित निकला.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें