Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर ओपीडी के दौरान एक बच्चा गायब हो गया. उसकी मां ने बेटे के चोरी होने का शोर मचा दिया. वह रोने लगी. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. मगर, वह नहीं मिला. करीब 30 मिनट बाद बच्चा अस्पताल परिसर में स्थित भंडारे में खाना खाता मिला. इसके बाद बच्चे की मां और अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड नंबर एक निवासी पूजा सोमवार को अपने बेटे कृष्णा (5 वर्ष) की जिला अस्पताल में दवा लेने आई थीं. उन्होंने बताया कि बेटे की नाक की हड्डी बढ़ गई है. इसलिए उसका इलाज चल रहा है. पूजा ने डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद डॉक्टर ने दवा लिखी. वह दवा लेने के लिए मेडिसन काउंटर की लाइन में लगीं थीं. इसी दौरान उनका बेटा गायब हो गया. दवा लेने के बाद महिला ने बच्चे को काफी तलाश किया. मगर वह नहीं मिला.
इसके बाद वह चीख-चीखकर रोने लगी. इससे अफरा-तफरी मच गई. महिला के पास मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लग गई. लोगों ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी. अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सुराग तलाशने की कोशिश की मगर वह नहीं मिला. इसके बाद मंदिर में चल रहे भंडारे में जाकर लोगों ने देखा. वहां एक बच्चा भंडारा खा रहा था. इसके बाद लोग उसकी मां को लेकर गए. मां ने बच्चे की पहचान की. इसके बाद राहत की सांस ली. मां ने अपने बच्चे को सीने से लगा लिया.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद