Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान (fourth phase voting) के लिए ड्यूटी करने जा रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में इस दुर्घटना में 15 जवान घायल हुए हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जब बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तो उसमें CISF के 39 जवान सवार थे.
हादसे के बाद घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह घटना सीतापुर-लखीमपुर खीरी मार्ग की है. बता दें कि सीआईएसएफ के 39 जवान शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की ड्यूटी खत्म करके बस से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. यहां चौथे चरण का मतदान होना है. इसी दौरान सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर देर शाम बस अनियंत्रित हो गयी और ओवरब्रिज के पास जाकर खाई में पलट गयी. बस पलटने के बाद मौके चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले खुद सीआईएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और फंसे साथियों को निकाला.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहले और दूसरे चरण के बाद रविवार को तीसरा चरण भी संपन्न हो गया. अब चौथे चरण के रण में अवध क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होना है.