Lucknow News : यूपी के फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ जिला जेल में रविवार की सुबह हड़कंप मच गया. कैदियों के गुटों में बवाल होने के बाद वहां अराजकता फैल गई. सूचना है कि जेल के अंदर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान तीन कैदियों के घायल होने की सूचना आई है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम और एसपी जेल पहुंच गए. जहां उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण कराया. साथ ही, घायल कैदियों को अस्पताल भेज दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कैदियों को काबू में लाने के लिए जेलकर्मियों ने फायरिंग की थी.
जानकारी दी गई है कि शनिवार को जेल में बंद एक कैदी की डेंगू से मौत हो गई थी. इसे लेकर दूसरे कैदियों में जेल प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी थी. रविवार सुबह सारे कैदी अपनी-अपनी बैरक से बाहर आए एक जगह इकट्ठा होने लगे. देखते ही देखते वे उग्र होने लगे. वे अपनी बात को मनवाने के लिए जेल में आगजनी तक कर बैठे. शुरुआती जानकारी के तहत यह पता चला है कि हंगामे के समय कैदियों ने जेलर को भी बंधक बना लिया था. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद रिहा कराया जा सकता.
इसकी जानकारी मिलते ही जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कैदियों पर नियंत्रण करने के लिए फायरिंग की. जानकारी मिली है कि इस फायरिंग में तीन कैदी घायल हो गए. इसकी भनक लगते ही जेल प्रशासन सतर्क हो गया. वहीं, जिलाधिकारी और एसपी मौके पर दलबल के साथ पहुंच गए. जहां उन्होंने कैदियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घायलों का इलाज शुरू कराया और स्थिति पर काबू करने में सफल रहे. मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: यूपीः फर्रूखाबाद बंधक प्रकरण में मारे गये आरोपियों की बेटी को IPS बनायेंगे कानपुर रेंज के आईजी