Lucknow News: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित कर दिया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली. मगर भाजपा ने इस विषय पर कांग्रेस पर चौतरफा हमला कर दिया है. इस कमेंट को लेकर देशभर में चर्चा भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर कांग्रेस की आलोचना करते हुये अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है. यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है. भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है. भारत की जनजाति समाज का भी अपमान है और भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति जी के साथ ही देश का भी एक प्रकार से अपमान है. सीएम योगी ने कहा, ‘मैं इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं, अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. यह देश इस प्रकार के किसी भी टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. कांग्रेस पार्टी अपनी जवाबदेही से मुकर नहीं सकती है.’