6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में 75 जिलों के DM से कम बारिश से सूखे जैसे हालात की रिपोर्ट तलब, सीएम योगी ने किसानों को दीं कई राहत

किसानों को होने वाले नुकसान से राहत देने के लिए अधिकारियों को सर्वे करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने किसानों से ट्यूबवेल बिल की वसूली और उनके ट्यूबवेल कनेक्शन काटने पर भी रोक लगा दी है. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि यूपी के 75 जिलों में से 62 जिलों में इस बार औसत से कम बारिश हुई है.

Drought Situation In UP: उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम इस वर्ष बेजार ही गया है. मानसून से मिली मायूसी के चलते सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब इस मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने प्रदेश के सभी 75 जिलों में किसानों को होने वाले नुकसान से राहत देने के लिए अधिकारियों को सर्वे करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने किसानों से ट्यूबवेल बिल की वसूली और उनके ट्यूबवेल कनेक्शन काटने पर भी रोक लगा दी है. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि यूपी के 75 जिलों में से 62 जिलों में इस बार औसत से कम बारिश हुई है.

लापरवाही या देरी न करने की हिदायत

प्रदेश भर में मानसून की कम बारिश की वजह से सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सूखे की स्थिति का सर्वेक्षण करने के लिए सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. उनसे मानसून की कमी से होने वाले नुकसान की सात दिन में रिपोर्ट भी तलब की गई है. अधिकारियों को इस मामले में लापरवाही या देरी न करने की हिदायत दी गई है. सीएम ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि देरी या लापरवाही के जिम्मेदार जिलाधिकारी स्वयं होंगे.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान को पटकनी का जश्न, लखनऊ से मेरठ तक झूम उठे लोग, सीएम योगी ने ऐसे मनाया जश्न
सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर होगा योजना का निर्माण

मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक, कम बारिश से प्रभावित जिलों में लगान वसूली स्थगित कर दी गई है. साथ ही, किसानों से ट्यूबवेल की बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी. इतना ही नहीं किसी भी किसान का ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटा जाएगा. सीएम ने सभी प्रभावित जिलों में बिजली आपूर्ति को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. किसानों की स्थिति का सही सर्वेक्षण कर उनकी दिक्कतों को कम करने का आदेश दिया गया है. बीते कई दिनों से किसानों की समस्याओं को देखते हुए राहत योजना लाने की मांग की जा रही थी. उम्मीद है कि सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर किसानों की दिक्कतों को कम करने का भरसक प्रयास किया जाएगा.

Also Read: कौन हैं संजय प्रसाद, जो बन गए UP के ‘सबसे शक्तिशाली’ IAS अधिकारी, सांसद रहते सीएम योगी को पसंद आया था काम
दलहन, तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश

इसके अलावा दलहन, तिलहन और सब्जी के बीज किसानों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सिंचाई विभाग किसानों को राहत देते हुए सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा. वहीं, सीएम ने निर्देशित किया है कि किसानों को दलहन, तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जाए. इस मामले में जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द अपने जनपदों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: सीएम योगी की लोकप्रियता की आंधी में पीछे छूटे राहुल गांधी, ट्विटर पर हुए 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें