22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावस्ती: CM योगी आदित्यनाथ ने ‘स्कूल चलो अभियान’ किया शुरू, बोले- स्कूल छोड़ने वाले ज्यादा, आने वाले कम

साक्षरता बढ़ाने पर यूपी की योगी सरकार का पूरा जोर है. यह अभियान कम साक्षरता वाले जिलों में खासकर चलाया जाएगा. इसके तहत 2 करोड़ बच्चों को 'स्कूल चलो अभियान' के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए 30 अप्रैल तक डोर-टू-डोर अभियान की शुरुआत की जाएगी.

Lucknow News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रावस्ती से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने हर विधायक को एक स्कूल गोद लेने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सभी अपने स्तर से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें. साक्षरता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है. यह अभियान कम साक्षरता वाले जिलों में खासकर चलाया जाएगा. इसके तहत 2 करोड़ बच्चों को ‘स्कूल चलो अभियान’ के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए 30 अप्रैल तक डोर-टू-डोर अभियान की शुरुआत की जाएगी.

सीएम योगी की बड़ी बातें…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बच्चों को स्कूल से जोड़ना सरकार की और जनता के प्रतिनिधियों की प्राथमिकता होनी चाहिए. बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, किताबें आदि समय से मुहैया हो सकें, इस पर जोर देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास होना चाहिए कि हर विद्यालय के पास खेल का मैदान होना चाहिए. स्कूल की इमारत का निर्माण होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि साल 2017 के पहले स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाने की व्यवस्था नहीं होती थी. मगर अब है.

उन्होंने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यूपी जैसे राज्य में बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है कि हर सप्ताह इस बात की समीक्षा होनी चाहिए कि कितने बच्चे इस योजना से जुड़े हैं. कक्षा 1 से 8वीं तक के क्लास बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए. वहीं, स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा को बढ़ाने की कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है ताकि कोरोना जैसी महामारी आने के बाद हर बच्चे को घर बैठे शिक्षा मुहैया कराई जा सके.

‘बच्चों के दो वर्ष शैक्षिक स्तर पर कमजोर रहे’

सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की हालत में काफी सुधार हो गया है. बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में भी प्रवेश बड़ी संख्या में हो रहे हैं. सरकारी स्कूलों के प्रति भी अभिभावकों का रुझान काफी बढ़ा है. उनका निर्देश है कि सिर्फ जनप्रतिनिधि ही नहीं, अफसर भी प्राइमरी तथा बेसिक स्कूलों को गोद लें. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह वृहद अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक तौर पर चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों के दो वर्ष शैक्षिक स्तर पर कमजोर रहे जिसे आगे गति देने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें