22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम प्रधानों से बोले CM योगी, हमारे लिए MLC चुनाव महत्वपूर्ण, BJP प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करें

सीएम योगी ने कहा कि हमें विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. अब जरूरी हो गया है कि विधान परिषद में भी पूर्ण बहुमत प्राप्त हो. ऐसे में एमएलसी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एमलएलसी चुनाव को लेकर ग्राम प्रधानों और वार्ड सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो अपने सामान्य कार्यकर्ता को भी ऊंचाइयों तक ले सकती है. भाजपा में कोई भी मेहनत और लगन से काम करके विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है.

एमएलसी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि हमें विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. अब जरूरी हो गया है कि विधान परिषद में भी पूर्ण बहुमत प्राप्त हो. ऐसे में एमएलसी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि आप सभी लोग बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे.

Also Read: UP Board Exam: यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सख्त हुई योगी सरकार, अब तक कुल 22 लोग हुए गिरफ्तार
विधान परिषद में बहुमत मिलना जरूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बीजेपी विधान परिषद की सभी 36 सीटों पर जीत दर्ज करती है तो उसे उच्च सदन में दो तिहाई से अधिक बहुमत मिल जाएगा. इससे बीजेपी को प्रदेश के अंदर विकास का काम तीव्र गति से बढ़ाने में आसानी होगी. हमारे सामने कोई व्यवधान नहीं रहेगा. इसलिए हमारे लिए 36 की 36 सीटों पर जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है.

Also Read: UP में 100 दिनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम योगी का बड़ा ऐलान
एक चौथाई सीटों पर हम पहले ही जीत चुके हैं- सीएम योगी

सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि हम 36 में से 9 सीटें पहले ही जीत चुके हैं. यानी एक चौथाई सीटों पर हम पहले ही जीत चुके हैं. शेष सीटों पर हमें चुनाव के माध्यम से विजय श्री का वरण करना है. आप सभी लोग बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने की कोशिश करें.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

  • ग्राम चौकीदारों से संवाद स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण स्थापित किया जाए.

  • तीन पीएसी महिला बटालियन की स्थापना के लिए निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण किए जाएं.

  • थाना एवं जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई एवं चार्जशीट के संबंध में समीक्षाएं की जाएं और उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

  • प्रदेश के सभी आस्था केंद्रों व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए.

  • सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर सर्विस की स्थापना का कार्य 100 दिन की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए पूरा किया जाए.

  • एंटी करप्शन यूनिट और विजिलेंस यूनिट की कार्य प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए कार्यवाही की जाए.

  • अपराधियों व माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्तियों का ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण किया जाए.

  • खनन, शराब, पशु, वन, भूमि माफियाओं समेत किसी भी पेशेवर अपराधी के प्रति रियायत न बरती जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें