25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: आज से तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे CM योगी आदित्‍यनाथ, 9 अप्रैल को करेंगे मतदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए दोपहर 3 बजे से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. सीएम गोरखपुर में भटहट के पिपरी में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

Lucknow News: सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर आज दोपहर 3 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री यहां भटहट के पिपरी में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. सीएम 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे नगर निगम परिसर स्थित बूथ पर एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे.

कई बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलों के अधिकारियों के साथ आयुष विश्वविद्यालय और फर्टिलाइजर परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. इसके बाद सीएम योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा बालापार जाएंगे. यहां पर भी गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष दीक्षा पाठ्यक्रम समारोह के दसवें दिन नव प्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं.

इसके बाद में मंदिर विश्राम करने जाएंगे

9 अप्रैल को सुबह 8 बजे नगर निगम परिसर स्थित बूथ पर वह एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे. शाम 4:30 बजे वे भारत सेवाश्रम संघ दाउदपुर के परिसर में मां भगवती की प्रतिमा स्थापना के बाद चल रहे दुर्गा पूजा समारोह में सम्मिलित होंगे. 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर सुबह 9 बजे वह गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन और भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. गोरक्षपीठ के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे शक्ति की आराधना के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें