19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CDS Bipin Rawat: सोशल मीडिया में छाया शोक, CM योगी बोले- प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें!

Bipin Rawat Death News: सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है, ‘सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे.'

Lucknow News: देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की बुधवार को एक हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक प्रकट कर इसे देश के लिए बड़ी क्षति कहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है, ‘सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें. ॐ शांति!’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके शोक जताते हुए लिखा, कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि! जनरल रावत जी के शौर्यपूर्ण जीवन को नमन.’

इसी क्रम में शोक संदेश देते हुए आम आदमी पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. उनका असामयिक निधन, देश के लिए अपूरणीय क्षति है. परिजनों के प्रति संवेदना के साथ प्रार्थना है ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे.’

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी शोक जताते हुए सोशल मीडिया पद लिखा, ‘जनरल बिपिन रावत जी और उनकी पत्नी के असामयिक निधन से देश सदमे में है. इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना.’

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी की यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी की ओर से भी इस संबंध में एक ट्वीट करके खेद प्रकट करते हुए लिखा गया, ‘सीडीएस श्री बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं 11 वीर सैनिकों के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला. श्री बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका व वीर सैनिकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. पूरा देश एकजुट होकर उनकी देशसेवा व कर्तव्य के प्रति समर्पण को नमन करता है.’

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1468589510208344064

इसी क्रम में आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री एवं भाजपा के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर ने कहा, ‘तमिलनाडु में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. उनका असामयिक निधन हमारे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर शहीद जवानों के परिवारजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दे.’

Also Read: ऊंचाई पर जंग लड़ने में माहिर थे CDS बिपिन रावत, 2015 में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से बची थी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें