13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav: नगर निगम वाले शहरों में सीएम योगी करेंगे जनसभाएं, भाजपा ने बनायी ये रणनीति

मुख्यमंत्री नगर निगमों में अपनी जनसभाओं के जरिए शहरों में सरकार बनाने के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. मुख्यमंत्री की ये जनसभाएं इसलिए बेहद महत्वपूर्ण होंगी, क्योंकि वह अब जनता से डबल इंजन के आगे ट्रिपल इंजन की सरकार लाने की अपील कर चुके हैं.

Lucknow: प्रदेश में उपचुनाव के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों ही दमदार प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश जल्द एक अहम बैठक कर निकाय चुनाव की रणनीति पर अपनी मुहर लगाएंगे. इसके बाद सिलसिलेवार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. वहीं सत्तारूढ़ दल ने भी इन चुनाव को लेकर अपना रोड मैप तैयार कर लिया है.

संगठन स्तर पर नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जहां संगठन के स्तर पर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं प्रबुद्ध सम्मेलन की कड़ी खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं कराने की तैयारी है. पार्टी ने प्रदेश के सभी नगर निगमों में मुख्यमंत्री की जनसभाएं कराने का खाका तैयार किया है. प्रदेश में कुल 17 नगर निगमों में मेयर और पार्षदों का चुनाव होना है.

योगी कर चुके हैं ट्रिपल इंजन सरकार की अपील

वैसे तो प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए मुख्यमंत्री पहले ही निकाय चुनाव का बिगुल फूंक चुके हैं. लेकिन नगर निगमों में अपनी जनसभाओं के जरिए वह शहरों में सरकार बनाने के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. मुख्यमंत्री की ये जनसभाएं इसलिए बेहद महत्वपूर्ण होंगी, क्योंकि वह अब जनता से डबल इंजन के आगे ट्रिपल इंजन की सरकार लाने की अपील कर चुके हैं. जिससे देश और प्रदेश की तर्ज पर निकायों में भी विकास कार्यों को तेजी से गति दी जा सके.

13 दिसंबर के बाद रोड और जनसभाओं का कार्यक्रम

पार्टी ने निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का जो कार्यक्रम तैयार किया है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री 13 दिसंबर के बाद सभी नगर निगमों के अलावा बड़े निकाय वाले शहरों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इनमें रोड शो के साथ ही बड़ी सभाएं करने का कार्यक्रम है. पार्टी की रणनीति के मुताबिक इस बात पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा कि मतदाताओं को यकीन दिलाया जाए कि अगर वह अपने क्षेत्र में विकास और बेहतर माहौल चाहते हैं तो इसके लिए निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत बेहद जरूरी है. ट्रिपल इंजन की ताकत उनके लिए बेहद मददगार साबित होगी.

सीएम योगी और भूपेंद्र चौधरी की हुई बैठक

इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के स्तर पर निकाय चुनाव को लेकर की गई अब तक की तैयारियों से उन्हें अवगत कराया.

डिप्टी सीएम, मंत्री और पदाधिकारी भी जुटेंगे प्रचार में

बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री का अंतिम प्रबुद्ध सम्मेलन 13 दिसंबर को मथुरा में है. इसके बाद योगी निकाय चुनाव प्रचार में उतरेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा अन्य शहरों में चुनाव प्रचार की कमान दोनों उप मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संभालेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री ने खतौली विधानसभा व मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के कारणों की जानकारी भी ली.

Also Read: UP Nikay Chunav: भाजपा ने बनायी स्क्रीनिंग कमेटी, भूपेंद्र चौधरी बोले- सहयोगी दलों से बनाएंगे समन्वय
सहयोगी दलों से बनाया जाएगा समन्वय

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि आरक्षण और अधिसूचना जारी होने के बाद अलग अलग स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है, उस चयन प्रक्रिया को पूरा करके मजबूती के साथ हम नगर निकाय चुनाव में जाएंगे. मेयर, पार्षद, नगर पालिका को लेकर हम मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी सिंबल पर सभी प्रत्याशी उतारे जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में सहयोगी दलों की भागीदारी को लेकर कहा कि उनसे बातचीत करके सहमति बनाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे मिलकर चुनाव लड़ा जा सके और बेहतर नतीजे सामने आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें