13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer: ब्रेन डेड की समस्या के थे शिकार, क्या है दिमाग की वह अवस्था जब Brain चला जाता है इस स्थिति में

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन लगभग डेड था. उनका हार्ट भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. राजू श्रीवास्तव से मिलने उनके दोस्त और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे थे. यह खबर जानने के बाद सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर Brain Dead होता क्या है?

What Is Brain Dead Explainer: देश के महान कॉमेडियन में शुमार राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) का बुधवार को निधन हो गया. पिछले 9 दिन से अस्पताल में भर्ती इन महान कॉमेडियन की हालत गंभीर बनी हुई थी. मगर उनके चाहने वाले प्रार्थना और दुआ कर रहे थे. बीच-बीच में सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें वायरल हो रही थीं.

क्या होता है ब्रेन डेड

डॉक्टर्स के अनुसार, राजू श्रीवास्तव का ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में थे. उनका हार्ट भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ब्रेन डेड होता क्या है? हमारे ब्रेन यानी दिमाग में ऐसा क्या हो जाता है कि उसे मरा हुआ घोषित कर दिया जाता है?

क्या होता है ब्रेन डेड?

  • ब्रेन डेड वह स्थिति होती है, जिसमें दिमाग किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देना बंद कर देता है.

  • किसी व्यक्ति के ब्रेन डेड होने के बाद भी उसका दिल धड़कता रह सकता है मगर शरीर दिमाग के उस हिस्से द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियां करना बंद कर देता है.

  • इस हाल में बॉडी मूवमेंट, आंखों की पुतलियों का रेस्पॉन्स ना देना आदि शामिल है.

  • ब्रेन डेड की स्थिति में शरीर में दिमाग सिर्फ काम नहीं करता है लेकिन बाकी अंग जैसे लीवर, हार्ट और किडनी काम करते हैं.

  • ब्रेन डेड व्यक्ति आपको सोता हुआ दिखाई पड़ सकता है. ब्रेन डेड में इंसान सांस नहीं ले पाता है.

  • ऐसी हालत में मरीज को वेंटिलेटर पर रखा जाता है ताकि उनकी सांस चलती रहे. इससे व्यक्ति का शरीर तो जिंदा रहता है मगर वह निष्क्रिय रहता है.

  • ब्रेन डेड का शिकार इंसान पलक नहीं झपका सकता है.

  • ब्रेन डेड घोषित किया जाता है तो इसका मतलब है कि वह कानूनी रूप से मर चुका है.

  • उसका मृत्यु प्रमाण पत्र ब्रेन डेड वाली तारीख को ही जारी किया जाएगा. भले ही उसकी सांसें अगले कुछ दिनों तक चलती रहें.

  • ब्रेन डेड में कुछ मरीज कुछ घंटे ही जी पाते हैं तो कुछ कई दिन तक सर्वाइव कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें