UP News: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकने की बात कही है. अजय राय ने कहा कि वह 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
अजय राय इससे पहले भी 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर वह प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, अजय राय ने पहले ही अपनी उम्मीदवारी की बात कहकर सियासी पारा गरम करने की कोशिश की है.
अजय राय सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. इस यात्रा में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान अजय राय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को बनारस से 2024 का चुनाव हराकर रहेंगे. कांग्रेस नेता का यह बयान चर्चाओं में है.
अजय राय ने सोनभद्र में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान भी दिया. राय ने स्मृति ईरानी को लेकर कहा वह अमेठी में केवल लटके-झटके दिखाने ही आती हैं. और इसके बाद वापस चली जाती हैं.
पूर्व बाहुबली विधायक अंसारी के खिलाफ हुए एक्शन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्तार जैसे लोगों पर और भी ज्यादा सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. ज्ञात हो कि अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय को 3 अगस्त 1991 को बनारस में कुछ लोगों ने गोलियों से भून डाला था. और हमलावर मौके से फरार हो गए थे. अवदेश की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को हाल ही में कोर्ट ने10 साल की कैद और 5 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है.