20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Politics: अजय राय का PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से फिर चुनाव लड़ने का ऐलान, जीत का किया दावा, कही ये बात

UP News: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकने की बात कही है. अजय राय ने कहा कि वह 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.

UP News: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकने की बात कही है. अजय राय ने कहा कि वह 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी

अजय राय इससे पहले भी 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर वह प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, अजय राय ने पहले ही अपनी उम्मीदवारी की बात कहकर सियासी पारा गरम करने की कोशिश की है.

पीएम मोदी को बनारस से 2024 का चुनाव हराकर रहेंगे

अजय राय सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. इस यात्रा में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान अजय राय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को बनारस से 2024 का चुनाव हराकर रहेंगे. कांग्रेस नेता का यह बयान चर्चाओं में है.

स्मृति ईरानी को लेकर कही ये बात 

अजय राय ने सोनभद्र में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान भी दिया. राय ने स्मृति ईरानी को लेकर कहा वह अमेठी में केवल लटके-झटके दिखाने ही आती हैं. और इसके बाद वापस चली जाती हैं.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक्शन पर क्या बोले अजय

पूर्व बाहुबली विधायक अंसारी के खिलाफ हुए एक्शन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्तार जैसे लोगों पर और भी ज्यादा सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. ज्ञात हो कि अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय को 3 अगस्त 1991 को बनारस में कुछ लोगों ने गोलियों से भून डाला था. और हमलावर मौके से फरार हो गए थे. अवदेश की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को हाल ही में कोर्ट ने10 साल की कैद और 5 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें