Bareilly News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के सह प्रभारी तौकीर आलम ने बरेली में आयोजित कांग्रेसियों की बैठक में शामिल हुए. सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो जोड़ो यात्रा से भाजपा के चिंतित होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा घबरा गई है.
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि देश के लोगों को झूठे वादे कर सपना दिखाने वाली भाजपा को जनता लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी. देश के लोगों से भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नेता राहुल गांधी सीधे मिल रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा भाईचारा बढ़ाने का काम किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नफरत भरे बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल बैठे हैं. उनकी दुकान पर सिर्फ प्यार, मोहब्बत, भाईचारा है. भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में जोरदार स्वागत करने की बात कही. राष्ट्रीय सचिव ने कांग्रेस के 138 स्थापना दिवस पर सभी को मुबारकबाद दी. इसके बाद झंडा फहराकर सलामी दी गई.
राष्ट्रीय सचिव ने पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ब्लॉक, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, फ्रंटल संगठन,चेयरमैन पद एवं सभी नगर निकाय चुनाव के आवेदकों से मुलाकात की. 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचने की बात भी कही.
Also Read: बरेली में IT टीम की 24 घंटे बाद भी छापेमारी जारी, कारोबारी की फैक्ट्री-ऑफिस से बरामद किए दस्तावेज
जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भाजपा ने ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया है. इससे उनका चेहरा सामने आ गया है. भाजपा धोखा दे रही है. नगर निकाय चुनाव समय से न कराने का आरोप लगाया. भाजपा जनता की नाराजगी से घबरा गई है. नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जमानत हो जाएगी. इस दौरान प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार, प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, प्रदेश सचिव अजय सारस्वत सोनी, प्रदेश प्रवक्ता केबी त्रिपाठी, राज शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, ईलयास अंसारी, जिया उर रहमान, असलम चौधरी आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट-मुहम्म्द साजिद, बरेली