Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में व्यापारियों के विरोध के बावजूद बुधवार को कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है. एहतियातन ओव ब्रिज निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया है. जिससे किसी तरह का विवाद न हो सके. इस ओवरब्रिज का निर्माण होने से शहर के लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही घंटों का सफर चंद मिनटों में पूरा होगा.
शहर के कुतुबखाना पर सुबह से शाम तक राहगीरों का लंबा जाम लगा रहता है. जिसके चलते शहर के लोगों का काफी दिक्कत होती है. इसलिए कुतुबखाना पर 118 करोड़ रुपये की लागत से 1377 मीटर लंबे ओवरब्रिज का निर्माण बुधवार से शुरू हो गया. पहले यह 136 करोड़ की लागत से 1577 मीटर लंबा बनाया जा रहा था. मगर, व्यापारियों के विरोध के बाद डिजाइन में फेरबदल किया गया. यह 16 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ओवरब्रिज कोतवाली रोड से शुरू होकर कोहाड़ापीर चौराहे तक बनेगा. मगर, इसका लंबे समय से कुतुबखाना बाजार के व्यापारी विरोध कर रहे थे. इनको काफी समझाने की कोशिश की गई. मगर, वह नहीं मानें. व्यापारियों के विरोध के बीच अधिकारियों के निर्देश के बाद निर्माणदायी संस्था तेजी से काम कराने में जुटी है. इस दौरान बीएसएफ, पीएसी के साथ सीओ आशीष प्रताप, थाना किला, थाना बरादरी कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है.
Also Read: बरेली वालों को ‘मौत के खौफ से मिलेगी निजात’, 40 साल बाद किला और डेलापीर चौराहे पर ओवरब्रिज मंजूररिपोर्ट : मुहम्मद साजिद