18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में दिल्ली से आए कोरोना पॉजिटिव मेहमान ने मां-बेटी को दिया संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह

बरेली में एक कोरोना संक्रमित मेहमान ने मां-बेटी को कोरोना वायरस दे दिया है. युवक ने कोरोना के लक्षण दिखने पर अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Bareilly News: ‘अतिथि देवो भवः’ इसका मतलब है कि मेहमान भगवान का रूप है. मगर, बरेली में एक कोरोना संक्रमित मेहमान ने मां-बेटी को कोरोना वायरस दे दिया है. युवक ने कोरोना के लक्षण दिखने पर अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मां-बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

इसके बाद बरेली में महिला और उनकी पुत्री ने भी जांच कराई. इन दोनों की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई है. इसके बाद दोनों को घर में आइसोलेट (अलग) कर इलाज शुरू कर दिया है. मगर, एक साथ दो मरीज मिलने से बरेली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या चार हो गई है.

क्या था पूरा मामला

शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की गुलमोहर पार्क कॉलोनी में 80 वर्षीय महिला के घर 14 अप्रैल को दिल्ली से मेहमान आया था. उसकी बरेली में तबियत बिगड़ गई. उसने इलाज कराया. इसके बाद 18 अप्रैल को दिल्ली वापस लौट गया. उसकी दिल्ली के डॉक्टर ने कोरोना की जांच कराई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेहमान के सूचना देने के बाद 80 वर्षीय महिला और उसकी 56 वर्षीय पुत्री ने बुधवार को निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई.

दोनों मां-बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डॉक्टर ने घर में आइसोलेट होने के साथ ही इलाज की सलाह दी है. हालांकि, दोनों ही महिलाएं कोरोना की दोनों डोज ले चुकीं हैं. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बरेली में कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है.

एनसीआर से आने वालों से बनाएं दूरी

दिल्ली राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दिल्ली एनसीआर से आने वाले मेहमान और लोगों के साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन करें. उनकी जांच भी कराएं.

बाजार में कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसलिए बाजार के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें. त्योहारों के मौके पर कोविड-19 का ख्याल रखें.”दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का पालन करें.

रिपोर्ट: मोहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें