Coronavirus Update: यूपी में कोरोना ने एक फिर रफ्तार पकड़ ली है. यूपी में गुरुवार को कोरोना के 1029 नए केस मिलें. इन नये केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5851 हो गई है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि गुरुवार को 63137 सैम्पल की जांच की गई जिसमें कोरोना संक्रमण के 1029 नये मामले आए. पिछले 24 घंटे में 954 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
बता दें कि त्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को पूरी तरह से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. सरकार ने बड़े पैमाने पर बूस्टर डोज देने का अभियान भी शुरू किया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यूपी में कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
Also Read: Banda Accident: 40 घंटे बाद भी 17 लोगों की तलाश अधूरी, 60 जवान और 8 बोट…NDRF और SDRF की 6 टीमें लगीं
-
प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,36,84,697 तथा दूसरी डोज 14,61,97,069 दी गयी.
-
15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,28,605 तथा दूसरी डोज 1,29,79,746 दी गयी.
-
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 85,60,445 तथा दूसरी डोज 73,27,029 दी गयी.
-
कल तक 1,21,51,595 प्रीकॉशन डोज दी गयी.
-
कल तक कुल मिलाकर 35,50,29,186 वैक्सीन की डोज दी गयी.
वहीं देश में कोरोना की रफ्तार की बात करें तो भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में 16,561 मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 44, 223, 557 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 123, 535 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,053 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 537,094 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 526,928 लोगों की मौत हो चुकी है.