लाइव अपडेट
यूपी में 23 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
यूपी ने कोरोना वैक्सिनेशन में पूरे देश में एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है. यूपी में अब तक 23 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
आगरा में कोरोना के 425 नए मरीज रिपोर्ट
आगरा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, शहर में कोरोना के 425 नए मरीज मिले, इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3699 हो गई है.
हेल्थ वर्कर्स का कोरोना काल में अहम योगदान-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि, हमने आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाया. हेल्थ वर्कर्स का कोरोना काल में अहम योगदान रहा है. हमने आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाया- सीएम
देश में 65 करोड़ लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बतााय कि, कोविड वैक्सीन को आज एक साल पूरा हो गया है. अब तक 156.83 करोड़ डोज़ लगा दिए गए हैं. 96.7% पहली डोज लगाई गई है. गांवों में 99 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई. 76 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को डोज़ दी गई. 65 करोड़ लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हुआ है.
यूपी में 3,87,000 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगी
यूपी की योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक के अनुसार, 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.25% लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त की और 58.28% से अधिक लोगों ने दोनों डोज प्राप्त की हैं. 15-18 आयु वर्ग के लगभग 37% किशोरों को वैक्सीन की डोज लग गई है. 3,87,000 लोगों को प्रीकॉशन डोज़ लगा दी गई है.
यूपी में कोरोना के 17185 मामले
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है. रविवार को 17 हजार 185 नए मरीज मिले हैं जबकि 8802 लोग ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है.
लखनऊ में कोरोना के 2769 नए पॉजिटिव केस
कोरोना की तीसरी लहर के बीच राजधानी लखऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2769 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं.
यूपी में 47 लाख से अधिक नवयुवकों का हुआ वैक्सीनेशन
प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की 22,50,00,000 से अधिक डोज़ दी गई. 15-18 साल के बीच के 47,25,000 नवयुवकों को वैक्सीन की डोज़ दी गई. जिन लोगों ने दोनों डोज़ ली है और 60 साल से ज़्यादा उम्र है और किसी बीमारी से ग्रस्त हो वे कोविड की बूस्टर डोज़ ज़रुर लें.
देश में ओमीक्रोन के मामले 6 हजार के पार
सीएम योगी ने बताया कि, प्रदेश के अंदर ओमिक्रोन के सक्रिय मामले बढ़े हैं. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन एक चुनौती था. आज हर ज़िले में हमारे पास कोरोना जांच के अत्याधुनिक लैब मौज़ूद है. फिलहाल, देश में अब ओमिक्रोन की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है. अब देश में ओमिक्रॉन के कुल 6,041 मामले आ चुके हैं.
यूपी में 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, जब मार्च 2020 में कोरोना का पहला मामला आया था, उस समय हमारे पास एक भी टेस्ट करने की क्षमता नहीं थी. लेकिन आज प्रदेश में 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हासिल कर चुका है.
यूपी में कोरोना के 15,795 नए मामले
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15,795 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे प्रदेश में कोरोना से 4 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 95,148 एक्टिव मामले है.