20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: वाराणसी में टप्पेबाजों ने व्यापारी से छीन लिए 8 लाख रुपए, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

वाराणसी में पुलिस की सतर्कता पर बदमाशों ने उस वक्त प्रश्नचिन्ह लगा दिया जब, बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए गाजीपुर से वाराणसी खरीददारी करने आए व्यापारी से कबीरचौरा पर 8 लाख रुपये की टप्पेबाजी कर ली.

Varanasi News: वाराणसी कमिश्नरेट के चौक पुलिस की तत्परता पर बदमाशों ने उस वक्त प्रश्नचिन्ह लगा दिया जब, बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए गाजीपुर से वाराणसी खरीददारी करने आए व्यापारी से कबीरचौरा पर 8 लाख रुपये की टप्पेबाजी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर व्यापारी को लगाया 8 लाख का चूना

दरअसल, वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त चौराहे में से एक कबीरचौरा इलाके में सुबह दिनदहाड़े गाजीपुर के व्यवसाई से 8 लाख रुपए छीन लिए गए. व्यापारी के अनुसार, वो 14 लाख रुपए लेकर खरीदारी करने वाराणसी आया था. 5 लाख रुपए गोलानाथ में एक व्यापारी का बकाया देकर ऑटो से बेनियाबाग जाने के लिए निकला. व्यापारी का ऑटो कबीरचौरा पियरी मार्ग पहुंचा था ही था कि दो लोगों ने ऑटो रूकवाया और व्यापारी से पूछा कि बैग में क्या रखे हो कोई असलहा रखे हो क्या ?

8 लाख रुपए लेकर फरार हुए बदमाश

इतना कहने के बाद बदमाश उसका बैग चेक करने लगे और बदमाश का एक साथी व्यापारी को थप्पड़ थप्पड़ मारने लगा. दूसरा बदमाश बैग में रखे 8 लाख रुपया निकाल के चल दिया. व्यापारी ने चिल्लाते हुए बदमाशों का पीछा किया, लेकिन 8 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए. व्यापारी ने पुलिस को फोन करके अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. सूचना पर वाराणसी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारी से जानकारी ली और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में लगी है.

जनता से की मदद की अपील

वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश एक तरफ पुलिसिंग सुधारने में लगे हैं, तो दूसरी तरफ थानेदार हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर काम कर रही है. छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रख रहे है, वहीं थानेदार घटना रोक पाने में असफल हैं. सीपी ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से 4 संदिग्धों की तस्वीर जारी कर जनता से मदद की अपील की है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें