Aligarh News: अलीगढ़ में सुबह हुई तेज बारिश ने जहां एक और मौसम को सुहाना कर दिया, वहीं दूसरी ओर एक मां से बेटे को हमेशा के जुदा कर दिया. आकाशीय बिजली गिरने से बुर्जी की छान के नीचे बैठे युवक की मौत हो गई और गांव में मातम छा गया. अलीगढ़ में सुबह से ही काले बादल छा गए, बादलों के बीच आकाशीय बिजली जमकर कड़की. अलीगढ़ के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं अतरौली थाना क्षेत्र के गांव दीनापुर में आकाशीय बिजली कड़कने से ऐसा हादसा हुआ कि पूरे गांव में मातम छा गया.
Also Read: Aligarh: पुलिस हिरासत में लूट के आरोपी की मौत, पूरी चौकी हुई लाइन हाजिर, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
गांव दीनापुर में धनीराम मिश्रा के 18 साल का पुत्र राहुल मिश्रा सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपनी मां व अन्य मजदूरों के साथ खेत पर गन्ने की फसल की निराई कर रहा था. आकाश में बिजली कड़कने लगी, तेज बारिश शुरू हो गई. युवक राहुल मिश्रा खेत में भुर्जी की छान के नीचे बैठ गया, तभी आकाशीय बिजली कड़क के साथ भुर्जी में बैठे राहुल मिश्रा पर पड़ी. युवक वहीं जलकर खाक हो गया.
Also Read: Aligarh News: खेत में सांड को जबरन घुसाने के विरोध में महिला की काटी नाक, 5 घायल, FIR दर्ज
बिजली के तेज कड़कने और बुर्जी पर गिरने पर युवक की मां और अन्य किसान बुर्जी की ओर दौड़े. उन्होंने देखा कि युवक राहुल मिश्रा जला हुआ वहीं पड़ा था. इसे देखकर मां की चीख निकल गई. युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे से परिवार व पूरे गांव में मातम छा गया. युवक 12वीं का छात्र था और भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था.
Also Read: Aligarh News: बाथरूम में नहाती युवती का ड्रोन कैमरे से बनाया Video, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
आकाशीय बिजली एक प्राकृतिक घटना है, जिससे कुछ तरीकों के माध्यम से बचा जा सकता है…
-
ऊंची इमारतों के नीचे ना खड़े हों.
-
किसी खुली जगह पर हैं, तो पक्के मकान में अंदर रहने की कोशिश करें.
-
आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल पर बातें ना करें.
-
घर में चल रहे बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज आदि को बंद कर दें.
-
तालाब, पोखर, स्विमिंग पूल से दूर रहें.
-
लोहे के पिलर वाले पुल के ऊपर खड़े ना हो.
-
बिजली और टेलीफोन के तार वाली जगह पर खड़े ना हो.
-
यदि कार में बैठे हैं तो वहीं बैठे रहे हैं बाहर ना निकले, अगर बाइक पर हैं, तो उससे दूर हो जाएं क्योंकि वहां पर जमीन से टच रहता है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा