Agra News: आगरा के आसमान में अब से कुछ ही देर में लड़ाकू विमान की गर्जना देखने को मिलेगी. भारतीय वायु सेना का शौर्य अब से कुछ ही देर में युद्ध अभ्यास करते हुए आसमान में नजर आने वाला है. इस अभ्यास को देखने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा में हो रहे इस कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. भारतीय वायु सेना के साथ इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, थाईलैंड, म्यांमार वियतनाम, ब्रुनेई, लाओस, कंबोडिया देशों से भी डेलिगेट्स मेगा शो के लिए पहुंच चुके हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना आगरा के वायुसेना स्टेशन पर वार्षिक संयुक्त मानवीय सभ्यता और आपदा राहत अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास में कई देशों के प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन पर अपने अनुभव साझा करेंगे. जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. वहीं इसमें कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं और कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली जा चुकी है. अब से कुछ ही देर में भारतीय वायुसेना के विमान आगरा के आसमान में गर्जना करेंगे.
ताजनगरी में हो रहे इस कार्यक्रम में वायुसेना स्टेशन से सुखोई, चिनुक, चीता हेलीकॉप्टर, आईएल – 76, एएन32 लड़ाकू विमान आकाश में अपना शौर्य दिखाएंगे. इसके साथ ही ग्लोबल मास्टर, सर्विलांस हेलीकॉप्टर डोनियर, प्रचंड लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर और सी1-30 मालवाहक विमान आसमान में करतब दिखाएंगे.
ताजनगरी एयर फोर्स स्टेशन में 28 से 30 नवंबर तक समन्वय 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सशस्त्र बलों और विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस अभ्यास के दूसरे दिन मंगलवार को दैवीय आपदा से निपटने के तरीके पर भी चर्चा की जाएगी और यह आयोजन डेढ़ घंटे तक चलेगा.
जिसमें भारत के नागरिक प्रशासन, सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, सीमा सड़क संगठन, भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र के विशेषज्ञ और अधिकारी के साथ थाईलैंड, मलेशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, वियतनाम, कंबोडिया आदि देशों के अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल होंगे.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा