20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Defense Corridor In Up: अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 19 कंपनियों को 55 हेक्‍टेयर जमीन आवंटित, निवेश से यूपी में बढ़ेगा रोजगार, PM Modi जल्‍द करेंगे शिलान्‍यास

Defense Corridor Uttar Pradesh, Up Latest News: देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर का काम यूपी में तेजी से आगे बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड में अलीगढ़ में सबसे पहले यूपीडा ने निवेशकों को 55.4 हेक्‍टेयर से अधिक जमीन आवंटित की है. यहां रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कुल 19 कंपनियां 1245 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली हैं. जिसका शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा जल्‍द किया जाएगा. खबर है कि यहां बिजली, घर, 4 लेन सड़क बनाने का काम शुरू हो चुका है.

  • निवेश से यूपी में बढ़ेगा रोजगार, देश बनेगा रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर

  • पीएम मोदी जल्‍द करेंगे शिलान्‍यास

  • एंकर रिसर्च लैब करेगी 550 करोड़ रुपए का निवेश

Defense Corridor Uttar Pradesh, Up Latest News: देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर का काम यूपी में तेजी से आगे बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड में अलीगढ़ में सबसे पहले यूपीडा ने निवेशकों को 55.4 हेक्‍टेयर से अधिक जमीन आवंटित की है. यहां रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कुल 19 कंपनियां 1245 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली हैं. जिसका शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा जल्‍द किया जाएगा. खबर है कि यहां बिजली, घर, 4 लेन सड़क बनाने का काम शुरू हो चुका है.

यूपी में डिफेंस एक्‍सपो के तीन साल बाद डिफेंस कॉरिडोर को लेकर रक्षा क्षेत्र से जुड़ी दुनिया की टॉप कंपनियां यूपी में निवेश के लिए आ चुकी हैं. आपको बता दें कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोडस है. इनमें अलीगढ़, आगरा, झांसी, कानपुर, चित्रकूट व लखनऊ शामिल है. अलीगढ़ सबसे पहला नोड हैं. जहां पर कंपनियों को जमीन आवंटित की जाना थी. यूपीडा की ओर जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

यूपीडा की ओर से 19 अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कंपनियों को 55.4 हेक्‍टेयर जमीन एलॉट कर दी गई है. यहां कंपनियां यहां पर 1245.75 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी. इसमें एंकर रिसर्च लैब एलएलपी सबसे अधिक 550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. कंपनी को यूपीडा की ओर से 10 हेक्‍टेयर जमीन एलॉट की गई है. डिफेंस कॉरिडोर में यूपी सरकार को रक्षा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्‍ताव मिले थे. यह निवेश अब जमीनी हकीकत बन चुके हैं. डिफेंस कॉरिडोर से यूपी में रोजगार बढ़ने के साथ रक्षा क्षेत्र में देश आत्‍मनिर्भर बनेगा.

अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी के अनुसार डिफेंस कॉरिडोर के पहले नोड अलीगढ़ में जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया है. यहां पर 10.21 करोड़ रूपए की लागत से इंटरनेल 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसके साथ ही बिजली घर, पावर स्‍टेशन व बांउड्रीवाल बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. जल्‍दी ही प्रधानमंत्री द्वारा इसका शिलान्‍यास किया जाएगा. अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडला में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है.

इन कंपनियों को आवंटित हुई जमीन

  • कंपनी जमीन (हेक्‍टेयर) निवेश (करोड़)

  • एलेन एंड एलवेन 8 30.75

  • नित्‍य क्रिएशन इंडिया 1.5 12

  • पीबीएम इंसोलेशन प्रा.लि 0.4 4

  • दीप एक्‍सपलो इक्‍विपमेंट प्रा.लि 1 10.35

  • श्रद्धा उद्योग 1 2.7

  • एडवांस फायर एंड सेफ्टी 1 3

  • वेरीविन डिफेंस प्रा.लि 1.67 65

  • न्‍यू स्‍पेस रिसर्च एंड टेक्‍नोलॉजी 3.5 35

  • जय साई अनु ओवरसीज 4.5 100

  • प्रिशियन प्रोडक्‍ट 1 2.7

  • नवराज मेटल वर्क्‍स 1.6 20

  • कोबरा इंडस्‍ट्रीज .25 1

  • एंकर रिसर्च लैब एलएलपी 10 550

  • पी-2 लॉजीटेक 2 90

  • क्रिमसन एनर्जी एक्‍सपोर्ट .58 11

  • ट्रैकट्रिक्‍स ऑप्‍टो डायनामिक 1.4 40

  • मिल्‍कर डिफेंस प्रा.लि 4 98.25

  • सिंडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल 10 150

  • रॉयल सेल्‍स प्रा.लि 2 20

Also Read: Dairy Farming In UP: दूध उत्पादन में देश में पहले स्थान पर यूपी, डेयरी कारोबार बढ़ने से कई लोगों को मिला रोजगार, देखें क्या कहते है आंकड़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें