Lucknow: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में इजाफा हुआ है. यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखने लगा है. प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कोहरे की चादर ने प्रदेश को पूरी तरह से ढक लिया है. देर रात और सुबह इस वजह से बाहर निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है.
मौसम के बदलते मिजाज के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के राज्य मौसम पूर्वानुमान केंद्र लखनऊ के अनुसार ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगले दो दिनों तक मध्यम से घने कोहरे छाए रहेंगे और औसत न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट देखी जा सकती है. जैसे-जैसे मौसम खराब होता जाता है, वैसे ही येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत मौसम के खराब होने की वार्निंग जारी की जाती है. मौसम विभाग ने किसानों को ऐसे में खास ध्यान रखने को कहा है. किसानों से रोग एवं कीट के प्रकोप से अपने फसलों के बचाने के लिए निरंतर खेतों पर निगरानी करने की सलाह की गई है.
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम हिस्सों में मंगलवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई. दृश्यता कम होने की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा था. कम विजबिलटी के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. कोहरे के कारण वाहन चालक धीमी गति में हैड लाइट जलाकर और हॉर्न बजाकर गाड़ी चलाते नजर आए.
विभाग के मुताबिक इस सप्ताह घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह और रात में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एम. दानिश ने बताया कि बादलों की वजह से धूप पर भी असर देखने को मिल सकता है. धूप के तेवर अब पहले की अपेक्षा कमजोर होंगे. अभी तक धूप का असर बना हुआ था.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. कानपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तथा नोएडा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भाग पर है और इससे सटे हिंद महासागर से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. यह श्रीलंकाई तट की ओर पश्चिमी दिशा में बढ़ना जारी रखेगा.
पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर बना डिप्रेशन कमजोर होकर गहरे कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और आगे कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल जाएगा. यह भारतीय तट से दूर पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. मौसम में इस बदलाव का असर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में देखने को मिलेगा.