Green Crackers In Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के साथ ही लोग घरों में दिये जलाते हैं. इसके बाद रात भर आतिशबाजी भी जमकर की जाती है. मगर, इस बार बरेली मंडल में पॉल्यूशन (प्रदूषण) का ख्याल रखकर लोग आतिशबाजी खरीद रहे हैं.
बरेली में सबसे अधिक ग्रीन पटाखे,फुलझड़ी और अनार की बिक्री हो रही है. ग्रीन पटाखे लोगों की पहली पसंद है. ग्रीन पटाखों से तेज आवाज होती है लेकिन यह पॉल्यूशन फ्री होते हैं.इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. इसके साथ ही इंसान की सेहत के लिए भी किसी तरह का नुकसान नहीं है. शहर के मिनी बाईपास, पीलीभीत बाईपास, सौ फूटा रोड, जीआईसी मैदान, फतेहगंज पश्चिमी, बहेड़ी, फरीदपुर, नवाबगंज, आंवला, बदायूं रोड और सीबीगंज में पटाखा बाजार लगा गया है. पटाखा बाजार में सबसे अधिक बटरफ्लाई चकरी, केक मोटू और पतलू, अनार स्काई,शॉट ग्रीन शॉवर अनार आदि की बिक्री हो रही है. पटाखा व्यापारी केशव अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन पटाखों की सबसे अधिक बिक्री हो रही है.
दो वर्ष के कोरोना के बाद इस बार लोग दीपावली का त्यौहार काफी खुशी से मना रहे हैं, लेकिन महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. आतिशबाजी के दाम भी 25 से 35 फीसद तक बढ़ें हैं.इससे आम आदमी सीमित मात्रा में ही आतिशबाजी खरीद पा रहा है. 24 अक्टूबर तक लगा सकेंगे दुकान बरेली पुलिस और प्रशासन ने शहर के जीआईसी मैदान, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज मैदान, नैनीताल रोड,तुलसी नगर मैदान समेत पांच स्थानों पर अस्थाई पटाखा बाजार की अनुमति दी है.यहां 24 अक्टूबर तक दुकान लगा सकेंगे. इसके बाद दुकान बंद करनी होंगी.
शहर के आतिशबाजी बाजार में पटाखों की भरमार है. मगर, पहली बार काफ्टी अनार बम मार्केट में आया है.इसकी खूब बिक्री हो रही है.यह आसमान में छोड़ने पर कागज की कटिंग की तरह गिरता है. इसके साथ ही फ्लोरा फाउंटेन आया है. इसमें 120 पीस साउंड है.जलाने पर आवाज तेज करते हैं, आगे, पीछे और ऊपर को जाते हैं.इसकी भी काफी डिमांड है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद