25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक नकल के मामले में आगरा के 13 कॉलेज डिबार, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन का बड़ा कदम

13 कॉलेजों को दो वर्ष तक के लिए डिबार करने का ऐलान किया गया है. कॉलेजों का नाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जा रहा है. इनका नाम परीक्षा केंद्र की सूची में नहीं शामिल किया गया है. मीडिया को यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने दी.

Agra News: आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा से पहले सामूहिक नकल में पकड़े गए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. 13 कॉलेजों को दो वर्ष तक के लिए डिबार करने का ऐलान किया गया है. कॉलेजों का नाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जा रहा है. इनका नाम परीक्षा केंद्र की सूची में नहीं शामिल किया गया है. मीडिया को यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने दी.

Also Read: Agra News: आगरा में राहगीरों ने पूछा अंजान जगह का पता, जवाब न दे पाने पर चांदी व्यापारी को मार दी गोली
69 कॉलेज सूची से बाहर

जानकारी के मुताबिक, डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि अलीगढ़ मंडल के नकल में पकड़े गए कॉलेजों की सूची अलग से राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ को उपलब्ध कराई जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने गत सेमेस्टर और मुख्य परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे का लिंक न उपलब्ध कराने वाले 69 कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. इनकी सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाली जा रही है. आगरा मंडल में सर्वाधिक 23 कॉलेज मैनपुरी जिले के हैं. 22, फिरोजाबाद के, 21 आगरा के और सबसे कम 3 मथुरा जिले के हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली से दिल्ली-लखनऊ और आगरा का करने जा रहे हैं सफर, तो इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
डिबार किए गए कॉलेज

1. श्रीउदयवीर सिंह महाविद्यालय, जौनई, सैंया.

2. रानी अवंती बाई लोधी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, जरेला जसराना, फिरोजाबाद.

3. सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज, फिरोजाबाद.

4. श्रीमती फूलमती देवी कन्या महाविद्यालय, बिचपुरी, शमसाबाद रोड, राया, मथुरा.

5. कैप्टन राम सिंह डिग्री कॉलेज, नगला रामकुंवरी, फिरोजाबाद.

6. आरएसएस पीजी कॉलेज, सैदपुर, बल्देव, मथुरा.

7. श्री लोकमणि शर्मा महाविद्यालय, नौझील, मथुरा.

8. श्री रतिराम महाविद्यालय संकेत, नंदगांव बरसाना रोड, मथुरा.

9. रामश्री महाविद्यालय, जिजौली, मक्खनपुर, फिरोजाबाद.

10. सुखराम महाविद्यालय, विजयपुर, डबरई, फिरोजाबाद.

11. श्री मेघ सिंह हुंडीलाल कॉलेज, टीकामई, फिरोजाबाद.

12. किशन दिलीप सिंह बघेल मेमोरियल डिग्री कॉलेज, नगला लेखराज, धनौली, आगरा.

13. ओडीवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, टूंडला, फिरोजाबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें