22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा मूल्यांकन में बदलाव, 10 मई से प्रस्तावित Exam

प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा अंकों के मूल्यांकन में बदलाव किया है. इसके साथ ही वार्षिक परीक्षाएं दस मई से प्रस्तावित हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है.

Prayagraj News: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा अंकों के मूल्यांकन में बदलाव किया है. प्रथम वर्ष के सभी प्रश्न पत्र 100 अंक के होंगे, लेकिन नंबर की मार्किंग ग्रेडिंग और क्रेडिट प्रणाली के आधार पर की जाएगी. प्रत्येक प्रश्नपत्र में 75 अंकों का वाह्य (external Exam) और 25 अंक की आंतरिक एग्जाम (internal exam) कराया जाएगा.

परीक्षा के समय में किया गया बदलाव

इसके साथ ही परीक्षा के समय में भी परिवर्तन किया गया है. स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा का समय दो घंटे और स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा का समय तीन घंटे निर्धारित होगा.

प्रयागराज मंडल के करीब 652 कॉलेज संबद्ध

गौरतलब है की प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से प्रयागराज मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर) के करीब 652 कॉलेज संबद्ध है. वहीं वार्षिक परीक्षा के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. इसमें करीब 1.50 लाख स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं.

वार्षिक परीक्षाएं 10 मई से है प्रस्तावित

रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं दस मई से प्रस्तावित हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, परीक्षा के अंको के मूल्यांकन के संबंध में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार, यह बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत किया गया है.

Also Read: UP Board Exam: परीक्षा से पहले 22 मार्च को होगी अहम बैठक, नकल माफियाओं पर रहेगी खुफिया एजेंसियों की नजर
स्नातक छात्रों के प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंक के

नए सत्र में प्रवेश लेने वाले स्नातक छात्रों के प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंक के होंगे, इनमें 75 अंकों का वाह्य और 25 अंक की आंतरिक परीक्षा होगी. साथ ही समय में भी परिवर्तन किया गया है. प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों की परीक्षा दो घंटे और द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा तीन घंटे निर्धारित की गई है.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें