Etah News: एक ढकेल (ठेलिया) पर कपड़े बेचने का काम करने वाले व्यक्ति के पीछे बंदूक लिए दो-दो सरकारी गनर देखकर हर कोई सोच में पड़ जा रहा है कि यह ढकेल वाला कौन है? इसे दो सरकारी गनर क्यों मिले हैं? उसकी ढकेल से कपड़े खरीदने से पहले भी खरीदार को 4 बार सोचना पड़ता है कि उस ढकेल वाले से मोल-भाव करें या नहीं. मामला एटा जनपद के जैथरा कस्बे में ढकेल पर कपड़े बेचने वाले रामेश्वर दयाल से जुड़ा हुआ है.
एटा जनपद के जैथरा कस्बे में ढकेल पर कपड़े बेचने वाले रामेश्वर दयाल के पीछे 2-2 सरकारी गनर हर समय रहते हैं. ढकेल को घर से ले जाने से लेकर बाजार के समय और ढकेल को घर पर वापस ले जाने तक ढकेल वाले के साथ दो-दो गनर दिखते हैं. कपड़े बेचने वाले रामेश्वर दयाल को एक मामले मे हाईकोर्ट के आदेश पर दो-दो सरकारी गनर मिले हैं.
एटा जनपद के जैथरा कस्बे के गांधी नगर में रहने वाले रामेश्वर दयाल ने अखिलेश यादव के करीबी, अन्य कई मुकदमों में आरोपी एटा की अलीगंज से 3 बार के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव एवं उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव व अन्य के खिलाफ जाति सूचक शब्द कहने और बंधक बनाकर जबरन उसकी जमीन का बैनामा करवाने का मुकदमा दर्ज करवाया था. न्यायालय ने इस मामले मे सुनवाई की रामेश्वर दयाल हाईकोर्ट में हाजिर हो गया. इस पर जज को आश्चर्य हुआ कि वादी बिना किसी सुरक्षा के कोर्ट पहुंचा और पुलिस ने कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई. न्यायाधीश ने एटा पुलिस को इस मामले के वादी को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए. एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने वादी रामेश्वर दयाल को 2 सुरक्षा कर्मी दे दिए.
रिपोर्ट : चमन शर्मा