23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटा के यामीन सिद्दीकी ने सीने पर गुदवाई CM योगी आद‍ित्‍यनाथ की तस्‍वीर, पहले थे SP प्रमुख अख‍िलेश के फैन

यामीन की कस्बा सराय अगहत में भारत शू पैलेस के नाम से फुटवियर की दुकान है. अगहत की फोटो अलीगंज के पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक रामेश्‍वर सिंह यादव के साथ भी है. फ‍िलहाल, वह गैंगस्टर एक्ट में एटा जेल में बंद है. वर्तमान में यामीन एक फोटो सोशल मीड‍िया में काफी वायरल हो रही है.

Etah News: उत्‍तर प्रदेश के एटा जनपद के नया गांव थानाक्षेत्र के सराय अगहत कस्बे में रहने वाले 23 साल के मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी को सोशल मीड‍िया पर काफी सर्च किया जा रहा है. उन्‍होंने अपने सीने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू लगवाया है. फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, यामीन कुछ समय पहले तक यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव के फैन थे. वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी रहे हैं.

2018 में मांग रहे थे सपा के लिए वोट

जानकारी के मुताबिक, यामीन की कस्बा सराय अगहत में भारत शू पैलेस के नाम से फुटवियर की दुकान है. अगहत की फोटो अलीगंज के पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक रामेश्‍वर सिंह यादव के साथ भी है. फ‍िलहाल, वह गैंगस्टर एक्ट में एटा जेल में बंद है. वर्तमान में यामीन एक फोटो सोशल मीड‍िया में काफी वायरल हो रही है. उसमें उनके सीने पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की तस्‍वीर वाली टैटू लगी हुई है. वहीं, सपा की सरकार के समय की एक तस्‍वीर भी वायरल हो रही है, ज‍िसमें वह यामीन रामेश्‍वर सिंह यादव को चांदी का मुकुट पहना रहे हैं. यामीन सिद्दीकी ने 7 जुलाई 2018 को अपनी फेसबुक आईडी से समाजवादी पार्टी का प्रचार करते हुए अखिलेश यादव और सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का एक पोस्टर लगाकर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील भी की थी. इसमें लिखा है, ‘टूट रही विकास की डोर, लौट चलो अखिलेश की ओर, समाजवादी पार्टी को वोट दीजिये.’ मगर अब वह अचानक ही सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के फैन बन गए हैं. स्‍थानीय लोगों ने मीड‍िया से कहा कि यामीन खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए अक्‍सर ऐसा कुछ न कुछ करता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें