Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली सैन्य क्षेत्र (कैंट) से एक फर्जी सेना अफसर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक सेना की वर्दी पहनकर कैंट में घूम रहा था. उसको वीरांगना चौक के पास सेल्फी लेने के दौरान गिरफ्तार किया. आर्मी पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद आर्मी इंटेलीजेंस ने पूछताछ कर शनिवार को कैंट थाना पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने बताया कि बिहार प्रदेश के रोहतास जनपद के शाहमुरा रोड निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है. वह खुद को वर्दी पहनकर लेफ्टिनेंट अफसर बता रहा था. उसने पूछताछ में खुद को बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट बताया. वह बिहार के एसपी जैन इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है. एनडीए के एग्जाम में बैठा था. उसमें पास हो गया, लेकिन मेडिकल में फेल हो गया था. उसने परिजनों को लेफ्टिनेंट कर्नल बनने की बात बताई.
इसके बाद घरवालों से खर्च लेकर टहल रहा था. वह सेना की वर्दी पहन कर बरेली कैंट में पकड़ा गया था. उसको आर्मी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ चल रही है. उसने बताया कि दिल्ली से आर्मी अफसर की वर्दी ली थी.दो इसके बाद आर्मी अफसर की वर्दी पहन कर लोगों को बेवकूफ बनाता था. युवक के फोन से इंटेलीजेंस छानबीन कर रही है. अफसर की वर्दी में कई फोटो भी मिले हैं. हालांकि, पुलिस को सेना की संचालित रिलेशन भर्ती में घुसपैठ करने का शक है. इसलिए भी पूछताछ की जा रही है. इससे पहले आगरा और मथुरा के दो युवक फर्जी नाम और जाति से घुसपैठ की कोशिश में थे.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद