20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में फर्जी मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर का भंडाफोड़, ऑनलाइन शादी का झांसा देकर ऐंठते थे रकम

अलीगढ़ के साइबर सेल को मिलीं शिकायतों की जांच व मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुथरा नगर में अवैध चल रहे मैट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर कॉल सेंटर पर छापा मारा. कॉल सेंटर की संचालिका शादी के अलग-अलग पैकेज देकर बहुत से लोगों से ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रुपये ठगने का काम करती है.

Fake Matrimonial Service Provider in Aligarh News: उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रकम ऐंठने वाले मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर पर छापा मारकर पुलिस ने अवैध संचालित हो रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. 7 महिलाओं समेत 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

अवैध कॉल सेंटर पर छापा

अलीगढ़ के साइबर सेल को मिलीं शिकायतों की जांच व मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुथरा नगर में अवैध चल रहे मैट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर कॉल सेंटर पर छापा मारा. कॉल सेंटर की संचालिका शादी के अलग-अलग पैकेज देकर बहुत से लोगों से ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रुपये ठगने का काम करती है. यह कॉल सेंटर मथुरा नगर स्थित सलिल कुमार के मकान के प्रथम तल पर अवैध रूप से संचालित होता था. पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारकर 7 महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कॉल सेंटर की संचालिका और उनके पति के अलावा 6 अन्य महिलाओं को भी अरेस्ट किया है. अभियुक्तों के कब्जे से 6 सीपीयू, 8 मोनीटर, 1 प्रिंटर, 3 माउस, 6 की-बोर्ड, 1 राउटर, 3 स्मार्ट फोन, 10 की-पैड फोन, 9 डाटा सीट, 4 रजिस्टर, 21 कापी, 1 फ्लैक्सी बोर्ड व 6300 रुपये बरामद किए हैं.

यह हुए गिरफ्तार

1. देवेन्द्र सिंह पुत्र शीलेन्द्र सिंह निवासी कर्णवास थाना डिबाई (बुलन्दशहर) हाल पता सुर सरावर रमेश विहार थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़

2. मालती पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी कर्णवास डिबाई (बुलन्दशहर) हाल पता सुर सरावर रमेश विहार थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़

3. दीपिका पुत्री सीताराम निवासी सारसोल चौराहा थाना बन्नादेवी हाल विश्वबैंक कालौनी बरौला बाईपास थाना बन्नादेवी

4. लक्ष्मी पत्नी जतिन निवासी धनश्यामपुरी मन्दिर वाली गली थाना सिविल लाइन अलीगढ़,

5. मोनिका शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा निवासी किशनपुर पहलवान कालोनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़

6. नम्रता पत्नी नागेन्द्रपाल सिंह निवासी इंद्रानगर खैर रोड थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़,

7. अंकिता पत्नी हिमांशु चौधरी निवासी ग्राम फदलपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ हाल निवासी बी-2 गांधी आई हॉस्पिटल थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़

8. सपना पत्नी मनोज चौहान निवासी धनश्यामपुरी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़

Also Read: अलीगढ़ में सांड के टकराने से मुरी एक्सप्रेस का कोच ट्रैक से उतरा, थर्ड लाइन से पास हो रहीं ट्रेनें

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें