20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांगपत्र, कही ये बात…

बीकेयू (अराजनैतिक) के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान हमने खुलकर किसानों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा और सरकार के स्तर पर इनका समाधान करने की अपील की.

Lucknow: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. किसानों के डेलिगेशन और सीएम योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात राजधानी लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री ने इस पर जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

जल्द होगा समस्याओं का समाधान

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने इस मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में किसानों से किए गए जो वादे अभी पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्वक समस्याओं को सुना

बीकेयू (अराजनैतिक) के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान हमने खुलकर किसानों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा और सरकार के स्तर पर इनका समाधान करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा. किसानों की जिन समस्याओं का किसी वजह से समाधान नहीं हो पाया है और जिन मांगों को वह पूरा कराना चाहते हैं, सरकार उन्हें जल्द पूरा करेगी. सरकार किसानों के साथ है.

Also Read: UP: नकवी बोले- सच्चर कमेटी सबसे बड़ा फ्रॉड, अल्पसंख्यक वोटों के ठेकेदारों ने किया कम्युनल-क्रिमिनल कपट
अफसरों को दिया निर्देश

बीकेयू (अराजनैतिक) के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. इस दौरान संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी ने किसानों की सभी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें