शामली (यूपी) : जिले में शुक्रवार को किसानों ने प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद महापंचायत की. इसका आह्वान राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने किया था. इसमें शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि दिल्ली में हिंसा पुलिस ने करायी. किसानों की ओर उठने वाली हर अंगुली तोड़ दी जाएगी.
जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में लोकतंत्र नहीं है. यहां तानाशाही चल रही है. उन्होंने कहा कि किसान कभी तिरंगे का अपमान नहीं कर सकता. उन्होंने कहा लड़ाई का आगाज हो चुका है. किसानों का पहले से ही गन्ना बकाया है. वहीं यूपी में बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं. यह महापंचायत सत्ता बदलने के लिए के लिए पहला कदम है.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा पर टिप्पणी करते हुए जयंत ने कहा कि शामली में 600 करोड़ का बकाया है. राणा जी इस बकाया का भुगतान तो करा देते. सरकार को कानून वापस लेने होंगे और एमएसपी की गारंटी देनी होगी. किसानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन धारा 144 लगा रहा है. हम इससे नहीं रुकने वाले.
बता दें कि प्रशासन ने महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद भैंसवाल गांव में महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान जुटे. महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां कर रखी थी. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहा है.
Posted By : Rajneesh Anand