केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालना और हिंसा फैलाना भारी पड़ता नजर आ रहा है. पहले तो आंदोलन में फूट पड़ गयी और दो किसान संगठन ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया और बॉर्डर से वापस लौट गये. अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में कड़ा आदेश जारी कर दिया है.
न्यूज चैनल आज तक के अनुसार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने का आदेश जारी कर दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी डीएम और एसपी को किसानों का आंदोलन खत्म कराने के लिए आदेश दिया है और उन्हें सारे बॉर्डर से किसानों को हटाने के लिए बोल दिया है.
अब खबर आ रही है कि गाजियाबाद के डीएम ने बॉर्डर खाली कराने का आदेश जारी कर दिया है. डीएम ने प्रदर्शनकारियों को जगह खाली करने का कह दिया है.
इधर योगी सरकार के कड़े रुख के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. पुलिस बल लगातार बॉर्डर पर मार्च कर रहे हैं. इधर गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले की घटना और दिल्ली के कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अब बड़े ऐक्शन की तैयारी में लग रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर इस समय खुफिया अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.
नोएडा में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का धरना समाप्त भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने प्रदर्शन को समाप्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा कर दी. वह पिछले 58 दिनों से दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. भारतीय किसान यूनियन भानू ने भी बुधवार को चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन को समाप्त कर दिया था. दोनों किसान संगठनों ने दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद अपने संगठनों को प्रदर्शन से अलग कर लिया है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए(राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम भी शामिल किए हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra