19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moradabad News: RSS के पद संचलन यात्रा पर बरसाये फूल, तो मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा हुआ जारी

Moradabad News: मुरादाबाद के एसएसपी बबल कुमार ने बताया कि इमरान वारसी नाम के शख्स ने निजाम भारती के खिलाफ फतवा जारी किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Moradabad News: मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पद संचलन यात्रा में पुष्प वर्षा करना मुस्लिम डॉक्टर निजाम भारती को भारी पड़ गया है. निजाम भारती के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. इसमें उन्हें मारने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की बात कही गई है. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पद संचलन यात्रा पर फूल बरसाने पर फतवा जारी

निजाम भारती ने बताया कि दो अप्रैल को आरएसएस की ‘पद संचालन यात्रा’ पर फूलों की बौछार करने पर उनके खिलाफ ‘फतवा’ जारी किया गया है. उन्हें मारने वाले को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई है, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है.

Also Read: Moradabad News: AIMIM नेता का ऐलान- जो वसीम रिजवी को जूते मारेगा, उसे 11 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा
डॉक्टर के खिलाफ बांटे गए पर्चे

डॉ. मोहम्मद निजाम भारती मैनाठेर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर माफी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ जगह-जगह पर्चे बांटे गए हैं. कहा गया है कि हमसे सम्बन्ध न रखें. फतवा जारी होने के बाद से मुस्लिम समाज के लोग मुझसे दूरियां बना रहे हैं. मेरा काम भी चौपट हो गया है. निजाम भारती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.

Also Read: UP News: AIMIM नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वसीम रिजवी को जूते मारने वाले को इनाम देने का किया था ऐलान
आरोपी को भेजा गया जेल

एसएसपी बबल कुमार ने बताया कि इमरान वारसी नाम के शख्स ने निजाम भारती के खिलाफ फतवा जारी किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ निजाम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो फतवा जारी हुआ है, उसमें उनको मस्जिदों में ना जाने देने और कस्बे से भगाने का आरोप है.

निजाम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इमरान वारसी नाम के शख्स ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है. वारसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

बबलू कुमार, एसएसपी, मुरादाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें