Aligarh News: मंगलवार देर रात को अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित केके हॉस्पिटल के पास फायरिंग में दो युवक घायल हुए थे, एक के सीने में गोली लगी थी तो दूसरे के पैर में. पुलिस ने युवकों पर फायरिंग करने वाले 2 गिरफ्तार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है, तो चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है.
पुलिस ने मुकदमे को धारा 307, 323 ,504 में पंजीकृत कर हमलावर आरोपी युवक प्रियांशु, उसके एक अन्य साथी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. शेष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं हैं. मामले में लापरवाही के दृष्टिगत अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय जयसवाल और चौकी इंचार्ज सेंटर प्वाइंट उप निरीक्षक नकुल चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है, चौकी इंचार्ज रामघाट रोड उप निरीक्षक पवन कुमार, जिसके क्षेत्र में फायरिंग घटना घटित हुई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया है.
स्वर्ण जयंती नगर निवासी पत्रकार कमल शर्मा के पुत्र कुशाग्र शर्मा शहर के जाने-माने मिठाई विक्रेता राजीव जलाली के पुत्र शिवम वार्ष्णेय वह अन्य दोस्तों के साथ बाइकों से अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट मार्केट पहुंचे. वहां पर कुशाग्र शर्मा व साथियों का कुछ युवकों से विवाद हो गया. कुशाग्र व शिवम वहां से रामघाट रोड स्थित केके हॉस्पिटल के पास आकर खड़े हो गए. वहां पर भी दूसरे पक्ष के लोग आ गए, कहासुनी होने लगी, मारपीट तक बात पहुंच गई, दूसरे पक्ष के लोगों ने युवकों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में कुशाग्र शर्मा के सीने में गोली लगी और शिवम वार्ष्णेय के पैर में गोली लगी. गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. दोनों गम्भीर घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शिवम वार्ष्णेय की हालत सही है और कुशाग्र शर्मा की हालत गंभीर है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा