Ayodhya : अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव में बनने जा रहे मस्जिद की पहली तसवीरें सामने आईं हैं. 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद की डिजाइन को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन सबके सामने पेश किया है. बता दें कि धन्नीपुर गांव में बनने जा रहे इस मस्जिद का डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है.
कुछ इस तरह नजर आएगी अयोध्या मस्जिद। @IndoIslamicCF ने जारी किया मस्जिद व हॉस्पिटल का डिजाइन pic.twitter.com/wNJyYaoA19
— Shobhit Srivastava (@shobhitlko26) December 19, 2020
बता दें कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवंटित धनीपुर गाँव में पाँच एकड़ ज़मीन पर मस्जिद बनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन IICF का गठन किया था. मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के अनुसार यह मस्जिद विश्व में सबसे अलग मॉडर्न डिजाइन है और मस्जिद को सोलर लाइट से ही पावर सप्लाई मिलेगी.
इस मस्जिद की खासियत इसमें बनने वाले सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल, कल्चरल रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी होंगे. जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी या 15 अगस्त के दिन मस्जिद की नींव रखने की योजना है.मस्जिद निर्माण के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ के अध्यक्ष जुफर फारुखी और सचिव अतहर हुसैन व अन्य सदस्यों ने मस्जिद का डिजाइन सार्वजनिक किया.
इन डिजाइन को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है. प्रोफेसर अख्तर ने बताया कि मस्जिद का डिजाइन आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है. मस्जिद अंडाकार होगी और उसमें कोई गुंबद नहीं रहेगा. दो मंजिली मस्जिद की डिजाइन मीनार वाली परंपरा से हटकर तैयार की गयी है. मस्जिद में सोलर पावर लगाया जायेगा और लगभग 2,000 लोग एक ही समय में ‘नमाज़’ की पेशकश कर पाएंगे.