Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति (Former UP Cabinet Minister Gayatri Prajapati) के भतीजे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गयी है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे 22 वर्षीय शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार को प्रतापगढ़ के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया. शुभम प्रजापति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल RPF ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Body, identified as Shubham Prajapati (22), found along railway tracks near Pratapgarh. Besides amputation, no other injury mark found. RPF suggests suicide. FIR & postmortem being done. Shubham was nephew of Gayatri Prajapati (former UP cabinet minister): Dinesh Singh, SP Amethi pic.twitter.com/FwrYUW06NX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2021
वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि प्रतापगढ़ के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पाया गया, जिसकी पहचान पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति के रूप में हुई है. अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग है. फिलहाल मामले में FIR दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
मालूम हो कि गायत्री प्रजापति उत्तर प्रदेश के अखिलेश सरकार में खनन मंत्री थें. वहीं फिलहाल वह खनन घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं. वहीं बता दें कि शुभम गायत्री प्रजापति के छोटे भाई जगदीश प्रजापति का बेटा था. जानकारी के मुताबिक शुभम अभी राजनीति में सक्रिय नहीं था. वहीं गुरूवार को गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरा प्रजापति परिवार वहां गया था. परिवार के साथ शुभम भी गांव गया था जहां शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर उनका शव दो हिस्सों में मिला.