16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: प्रयागराज में दो हिस्सों में बंटी गंगा गोमती एक्सप्रेस, कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, बाल-बाल बचे यात्री

गंगा गोमती एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन से लखनऊ के रवाना हुई थी. करीब 6:30 बजे वह रामचौरा स्टेशन से करीब तीन किमी. पहले पहुंची थी कि अचानक इंजन और बोगियों को जोड़ने वाले कपलिंग टूट गई. लोको पायलट को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को गंगा गाेमती ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हो गया. ट्रेन और बोगी दो हिस्साें में बंट गई. बताया जा रहा है कि हादसा रामचौरा रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ.

यात्री पूरी तरह सुरक्षित, दो घंटे बाद रवाना की गई ट्रेन

राहत वाली बात रही कि ट्रेन में बैठे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की. इस दौरान करीब दो घंटे तक मरम्मत कार्य जारी रहने के कारण ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद उसे रवाना किया गया. इस वजह से ट्रेन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

लोको पायलट को नहीं हुई जानकारी

गंगा गोमती एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे प्रयागराज संगम स्टेशन से लखनऊ के रवाना हुई थी. करीब 6:30 बजे वह रामचौरा स्टेशन से करीब तीन किमी. पहले पहुंची थी कि अचानक इंजन और बोगियों को जोड़ने वाले कपलिंग टूट गई. लोको पायलट को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी.

इमरजेंसी ब्रेक लगाये जाने पर सहम गये यात्री

लोको पायलट को इसकी जानकारी तब हुई जब इंजन तेजी से आगे निकल गया फिर लोकाे पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इंजन बोगी से करीब 200 मीटर दूर तक जा पहुंचा था. लखनऊ जा रहे यात्री भी सहम गए. यात्री तत्काल ट्रेन के नीचे आ गए. पता चला कि कपलिंग टूटने से इंजन अलग हो गया. सुबह ज्यादा ट्रेनों का संचालन नहीं था इसलिए अन्य ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं.

Also Read: UP News: बिजली कर्मियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू, प्रबंधन पर मनमानी के लगाये आरोप
बोगियों को जोड़ने के बाद रवाना की गई ट्रेन

लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव के मुताबिक कपलिंग टूटने से यह स्थिति हुई. कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. तत्काल काम शुरू करते हुए इंजन को बोगियों से जोड़ा गया. इस वजह से ट्रेन करीब दो घंटे मौके पर खड़ी रही. इजन से बोगियों को जोड़े जाने के बाद ट्रेन में यात्रियों को बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया. इस घटना में सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें