Agra News: सर्दियों का समय शुरू हो गया है. सुबह और शाम की सर्दी अब लोगों को सताने लगी है. ऐसे में अधिकतर लोगों के घरों में गर्म पानी का प्रयोग भी किया जाने लगा है, और इस गर्म पानी के लिए लोग या तो इलेक्ट्रिक गीजर का प्रयोग कर रहे हैं या फिर गैस गीजर का. इन दोनों ही गीजर को घर में लगाते समय और लगाने के बाद प्रयोग करने में कुछ सावधानियां बरतना अत्यावश्यक है. वरना कोई भी हादसा हो सकता है. कई बार इन हादसों में लोगों की जान भी गई है.
सर्दियों के समय बाथरूम या घरों में लगने वाले गैस गीजर की वजह से कई लोगों की जान चली गई है. आपको बता दें 2019 में आगरा के एक कपड़ा व्यापारी की 38 वर्षीय पत्नी रितु और दो बच्चियों की बाथरूम में गैस गीजर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से मौत हो गई थी. जिसकी जानकारी व्यापारी को देर शाम को मिली थी. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन बंद था और गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस से व्यापारी की पत्नी और बच्चियों की दम घुटने से मौत हो गई थी.
डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने जब मौके पर जांच की तो उन्होंने बताया कि गैस गीजर में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड गैस काफी जहरीली होती है. अगर बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fans) ना लगा हो या लगा होने के बावजूद चालू ना हो तो कार्बन मोनोऑक्साइड बाथरूम में पूरी तरह से भर जाती है. जिसकी वजह से सांस लेने पर वह व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करती है. और अत्यधिक मात्रा में जहरीली होने के चलते कुछ देर में ही उस व्यक्ति की मौत हो जाती है.
इलेक्ट्रिक/गैस गीजर द्वारा हुई मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आगरा सहित तमाम जगह इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गैस गीजर के अलावा इलेक्ट्रिक गीजर भी लोगों की जान ले चुका है. करंट लगने की वजह से कई लोग मौत के गाल में समा चुके हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं कि जब सर्दियों के समय में आप घर में इलेक्ट्रिक या गैस गीजर लगवा रहे हैं तो किन-किन सावधानियों का ध्यान रखें. ताकि आपके घरवालों के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो सके.
-
बाथरूम में जिस जगह पर गीजर फिट कराएं उस जगह पर दीवार और गीजर के बीच में थोड़ी सी जगह जरूर छोड़े. जिससे गीजर की सर्विसिंग या मरम्मत में कोई परेशानी ना आए.
-
गीजर को अत्यधिक ऊंचाई पर ना लगाएं. जमीन से गीजर कम से कम 1.8 मीटर या 6 फुट ऊंचा ही लगवाएं.
-
गीजर का कनेक्शन एमसीबी से हो जिससे कि वोल्टेज घटने बढ़ने पर वह ऑटोमेटिक बंद हो जाए. और कोई शार्ट सर्किट भी ना हो पाए.
-
गीजर का स्विच थोड़ी उचाई पर रहे ताकि छोटे बच्चे उस तक नहीं पहुंच पाए.
-
गीजर का स्विच अधिक समय तक ऑन ना रहे जब पानी का प्रयोग करें उससे 5 मिनट पहले ही चलाएं.
-
गीजर का तापमान कम ही रखें जिससे गीजर पर कम लोड पड़ेगा और वह लंबे समय तक चलेगा.
-
सर्दी आने से पहले गीजर के टैंक की रोड जरूर चेक करें और हर 3 साल के अंतराल पर रॉड बदलवाएं.
-
हर साल गीजर की सर्विसिंग जरूर कराएं.
-
गैस गीजर को हमेशा खुली जगह में लगाएं.
-
बाथरूम और किचन में लगाते समय आसपास स्पेस जरूर रखें और बाथरूम और किचन में वेंटिलेटर जरूरी.
-
गीजर का प्रयोग करते समय एग्जॉस्ट फैन चलाएं.
-
लीकेज गीजर का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें.
-
समय-समय पर गीजर की जांच जरूर कराएं.
अगर गैस गीजर से आपको खांसी या दम घुटने की शिकायत हो तो तुरंत गीजर बंद करें और हवादार जगह पर जाए.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा