Judge Found Dead At His house In Ghaziabad उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपर जिला जज योगेश कुमार का शव शुक्रवार को उनके घर से बरामद हुआ है. यूपी पुलिस के मुताबिक, जज ने खुदकुशी की है. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
A judge found dead at his house in Model Town, Ghaziabad.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2021
"We got information this morning at Sihani Gate PS. The Additional District Judge hung himself at his house, was declared dead upon reaching hospital. Probe underway," said Avinash Kumar, Circle Officer 2, Ghaziabad pic.twitter.com/WybvweBh40
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मामले पर गाजियाबाद के सर्किल अफसर 2 अविनाश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का दिख रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.
एडीजे और सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार सिहानी गेट इलाके की ईस्ट मॉडल टाउन में स्थित जज रेजिडेंसी में रहते थे. योगेश कुमार एडीजे कोर्ट संख्या-9 गाजियाबाद तैनात थे. शुक्रवार सुबह उनका शव संदिग्ध हालात में पंखे से लटका मिला. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन में जुटी है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योगेश कुमार मेरठ के रहने वाले थे और उनकी पहली पोस्टिंग 2020 में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को उनके शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.
Upload By Samir Kumar