Aligarh News: अलीगढ़ में अग्रसेन शोभायात्रा के दौरान एक किशोरी के साथ बड़ा हादसा हो गया. 13 वर्षीय किशोरी के बाल जनरेटर के पंखे में आ गए, जिससे सभी बाल चमड़ी समेत उखड़ गए. आनन-फानन में बच्ची को वरुण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से देर रात बच्ची को दिल्ली रेफर कर दिया गया.
अग्रसेन महोत्सव के अंतर्गत अलीगढ़ में रविवार दोपहर को शोभायात्रा निकाली जा रही थी, शोभायात्रा में कई झांकियां थी. झांकियों के डोले पर बड़े-बड़े स्पीकर, म्यूजिक सिस्टम लगे थे, जिनको लाइट देने के लिए जनरेटर भी साथ चल रहे थे. जैसे ही शोभा यात्रा मामू भांजा पहुंची, वहां पर स्वागत के लिए एक मंच बना हुआ था. जहां पर एक बच्ची के साथ खौफनाक हादसा घटित हुआ.
मामूभांजा निवासी अमित अग्रवाल की 13 वर्षीय बेटी आरुषि शोभायात्रा के स्वागत के लिए आई थी. आरुषि मंच से उतरी और फोटो खींचने लगी, तभी शोभायात्रा में एक डोले के साथ लगे जनरेटर के पंखे में आरुषि के बाल फंस गए. जनरेटर के पंखे पर कोई जाल नहीं लगा हुआ था.
जनरेटर के पंखे में किशोरी के बाल इस कदर फंसे कि सभी बाल चमड़ी समेत उखड़ गए. इस खौफनाक मंजर को देखकर लोग हक्के बक्के रह गए. आनन-फानन में बच्ची को वरुण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से देर रात बच्ची को दिल्ली रेफर कर दिया गया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़