23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने SC के सामने खुद को लगायी आग, फेसबुक पर शेयर किया LIVE VIDEO

घोसी सांसद अतुल राय (Ghosi MP Atul Rai) पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने खुद को आग लगा ली. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मऊ (Mau) जिले की घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय (Ghosi MP Atul Rai) पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो भी शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों की आग बुझाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है. पीड़िता और उसके साथी ने वाराणसी पुलिस के तत्कालीन अफसरों और प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं.

हाल ही में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से पीड़िता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. यह वारंट धोखाधड़ी मामले में जारी किया गया था. सांसद अतुल राय पिछले दो साल से प्रयागराज की जेल में बंद हैं.

2019 में दर्ज हुआ मुकदमा

बलिया की रहने वाली पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप है कि अतुल राय ने 7 मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और वीडियो भी बना लिया गया.

Also Read: UP News : छेड़खानी का विरोध किया तो युवक के माता-पिता ने महिला पर तेल छिड़क कर लगा दी आग
मुख्तारी अंसारी ने रचा षड्यंत्र

वहीं इस मामले में सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय का कहना है कि मुख्तार अंसारी ने अतुल राय को फंसाने के लिए सोनभद्र की जेल में बंद अंगद राय और पीड़िता के साथी के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा. उन्होंने अतुल राय के खिलाफ फर्जी मुकदमा द्रज करवाया. गोपाल राय के पास एक ऑडियो क्लिप भी है, जिसमें अंगद राय और पीड़िता का साथी अतुल राय को फंसाने के बारे में बात कर रहे हैं.

जांच अधिकारी ने मामले को फर्जी पाया

गोपाल राय का कहना है कि जांच अधिकारी ने इस मामले को फर्जी पाया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है, लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रह है. मैंने इस बारे में मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है.

Also Read: UP News : मथुरा में दिनदहाड़े लूट, पुलिस चौकी के नजदीक व्यापारी से लूटे एक करोड़ रुपये
अतुल राय का बढ़ चुका है कद

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि आज के समय में अतुल राय का कद काफी बढ़ गया है. वे मुख्तार अंसारी के लिए परेशानी का कारण बन चुके हैं. इसके अलावा उन्हें बसपा सुप्रीमो मायावती का भी संरक्षण प्राप्त है. यही वजह है कि उन्हें अब तक पार्टी से नहीं निकाला गया है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें