20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता प्रेस शताब्दी समारोह: ‘गीता प्रेस संस्था नहीं जीवन आस्था है’, बोले PM Modi- विरासत पर गर्व करने का समय

गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता प्रेस इस बात का भी प्रमाण है कि जब उद्देश्य शुद्ध होते हैं, आपके मूल्य शुद्ध होते हैं तो सफलता पर्याय बन जाती है. उन्होंने कहा कि यह समय मुक्ति का है गुलामी की मानसिकता और अपनी विरासत पर गर्व करें.

PM Modi Gorakhpur Visit: अपने दो दिवसीय यूपी दौरे में आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी गोरखपुर में कई कार्यक्रम में शामिल हुए. अपने दौरे में पीएम मोदी गोरखपुर स्थित गीता प्रेस पहुंचे, यहां उन्होंने गीता प्रेस के समापन समारोह में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने गोरखपुर में नेपाली भाषा में अनुवादित सचित्र शिव पुराण और शिव महापुराण का अनावरण किया गया. समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस दुनिया में आध्यात्मिक रौशनी फैला रहा है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की.

गीता प्रेस संस्था नहीं बल्कि जीवन आस्था है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गीता प्रेस के सौ सालों का योगदान बेमिसाल रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि अपने उत्कृष्ट कामों के लिए गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार से भी नवाजा गया है. उन्होंने कहा कि यह संस्था नहीं बल्कि जीवन आस्था है.

गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता प्रेस इस बात का भी प्रमाण है कि जब उद्देश्य शुद्ध होते हैं, आपके मूल्य शुद्ध होते हैं तो सफलता पर्याय बन जाती है. उन्होंने कहा कि आज भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. यह समय मुक्ति का है गुलामी की मानसिकता और अपनी विरासत पर गर्व करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1923 में गीता प्रेस के रूप में जो आध्यात्मिक प्रकाश यहां प्रकाशित हुआ, आज उसकी रोशनी पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रही है. 100 साल पहले औपनिवेशिक ताकतों ने भारत का शोषण किया. हमारे गुरुकुल नष्ट कर दिए गए. जब ​​हमारा प्रिंटिंग प्रेस सक्षम नहीं था अपनी उच्च लागत के कारण प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के लिए. गीता प्रेस मार्गदर्शक शक्ति बन गई. हम सभी इस संगठन के शताब्दी समारोह के साक्षी बनने के लिए भाग्यशाली हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर यूपी आये हैं. यहां पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. बता दें करीब 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है. गोरखपुर से पीएम मोदी वाराणसी भी जाएंगे. वाराणसी में पीएम मोदी 12100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी तीन रेलवे लाइनों का भी लोकार्पण करेंगे, जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है. 

Also Read: गुजरात HC के फैसले को SC में चुनौती देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी का हमला- सच दबाना चाहती है अहंकारी सत्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें