Lucknow News: यूपी ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के जरिए विदेशों से निवेश जुटाने के लिए योगी सरकार ने कार्यक्रम तय कर लिया है. समिट के लिए अब तक 379 निवेशक 1.62 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. इससे लगभग 6,33,454 रोजगार सृजित होंगे.
वहीं निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के मंत्री नौ दिसंबर से 17 देशों के दौरे पर होंगे. इनके साथ वरिष्ठ अफसरों की टीम भी जाएगी. सरकार ने इसके लिए गंतव्य देश व नई तारीखें तय कर दी हैं. इसमें विदेश जाने वाली मंत्री और अफसरों की टीम छोटी कर दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री के अमेरिका जाने की तारीख अभी तय नहीं हो पायी है.
विभिन्न देशों में जाने वाले मंत्रियों की संख्या 13 और आईएएस अधिकारियों की तादाद 33 रखी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के दो ओएसडी और कुछ अन्य अधिकारी भी इस दौरे में शामिल किए गए हैं.
संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक 7 दिसंबर को विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद विदेश में आठ रूट पर 13 मंत्री रवाना होंगे. उनका दौरा 9 से 19 दिसंबर तक होगा. नये कार्यक्रम के मुताबिक 12 व 13 दिसंबर को एमएसएमई मंत्री राकेश सचान यूएई में रहेंगे. उनके साथ लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव व मुख्यमंत्रियों के ओएसडी श्रवण बघेल भी जाएंगे.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 16 से 19 दिसंबर तक नीदरलैंड और फ्रांस जाएंगे. उनके साथ आवास परिवहन के प्रमुख सचिव भी होंगे. सीएम के विशेष सचिव, पिकअप के एमडी, नागरिक उड्डयन के विशेष सचिव भी होंगे.
इसी तरह उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना दौरा 19 से 14 दिसंबर तक होगा. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी व पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद जर्मनी बेल्जियम बन जाएंगे. विदेश जाने वाले मंत्रियों में सुरेश खन्ना, अरविंद शर्मा, आशीष पटेल, जयवीर सिं,ह संजय निषाद और स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना 9 से 14 सितंबर के बीच टोरेंटो, मांट्रियल और वैंकुवर जाएंगे. इसके बाद उनका लॉस एंजिल्स जाने का कार्यक्रम है. उनके साथ मंत्री धर्मपाल, मुख्य सचिव और मुख्य सचिव ऊर्जा, सचिव नियोजन, इनवेस्ट यूपी के सीईओ भी रहेंगे.इसके अलावा मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र अग्निहोत्री भी होंगे.
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि 17 देशों में रोड शो के साथ ही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन भव्यतम हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. अवध शिल्पग्राम में लगभग एक माह तक ओडीओपी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. एक भव्य इंटरसिटी का निर्माण भी कराया जाएगा, जिसमें करीब 500 टेंट होंगे. इसमें लगभग 14 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जो इंवेस्ट यूपी वहन करेगा.