Lucknow: सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) दिवस-2022 को लेकर वाराणसी में आज से दो दिवसीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसका उद्घाटन करेंगी. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी उपस्थित मौजूद रहेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.
आयोजन के अंतिम दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इस दो दिवसीय सम्मेलन में समाज के अंतिम व्यक्ति तक नि:शुल्क, सस्ती और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं को पहुंचाने पर मंथन किया जाएगा.
सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री सहित अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें एसीएस-प्रधान सचिव, एनएचएम के स्वास्थ्य मिशन के निदेशक, निदेशक (स्वास्थ्य), स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) के 900 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड के चिकित्सा अधिकारी पहुंचे हैं. सम्मेलन में 1,200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
यूएचसी का उद्देश्य सभी लोगों तक बेहतर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना है. इसके तहत यह भी प्रयास करना है कि नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो. इन सेवाओं के लिए भुगतान करते समय लोगों को वित्तीय कठिनाई का सामना न करना पड़े. इस पर गहन विचार करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
सम्मेलन में टेलीकंसल्टेशन के जरिए उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले तीन राज्यों, सबसे अधिक आभा आईडी बनाने वाले तीन राज्यों, इसके अलावा आयुष्मान भारत के अंतर्गत बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर उत्कृष्ट कार्य कर रही पांच राज्यों के टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा.
Also Read: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, FIR दर्ज होने के बाद से हैं फरार, ये है मामला…
संयुक्त राष्ट्र ने साल 2017 में 12 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर “अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस” के रूप में नामित किया था. इस बार यूएचसी दिवस का टॉपिक “हम जैसा विश्व बनाना चाहते हैं, उसका निर्माण करें: सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य” है. इसके अलावा जी-20 स्वास्थ्य क्षेत्र की प्राथमिकताओं में से एक यूएचसी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा वितरण पर ध्यान देना शामिल है.