14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GBC 3.0: PM मोदी, CM योगी और 107 उद्योगपत‍ि स्‍टार्टर में चखेंगे पनीर टिक्‍का और मीठे में केसर‍िया रबड़ी

UP Ground Breaking ceremony: औद्योग‍िक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के मुताबिक, इस बार 80 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा के निवेश वाले 1400 पर‍ियोजनाओं का प्रस्‍ताव रखा गया है. वहीं, इसमें पीएम मोदी के साथ ही करीब 107 उद्योगपत‍ि शिरकत करेंगे. उनके खाने-पीने के लिए भी विशेष व्‍यवस्‍था की जा रही है.

UP Ground Breaking ceremony: यूपी की राजधानी लखनऊ में तीसरी ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी का आगाज कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इसके लिए काफी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. औद्योग‍िक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के मुताबिक, इस बार 80 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा के निवेश वाले 1400 पर‍ियोजनाओं का प्रस्‍ताव रखा गया है. वहीं, इसमें पीएम मोदी के साथ ही करीब 107 उद्योगपत‍ि शिरकत करेंगे. उनके खाने-पीने के लिए भी विशेष व्‍यवस्‍था की जा रही है.

ताज होटल परोसेगा ‘थाल’

जानकारी के मुताब‍िक, उद्योगपत‍ि पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आईजीपी में लंच करेंगे. खाने का जिम्‍मा ताज होटल के मैनेजमेंट को सौंपा गया है. स्‍टार्टर में टमाटर-धन‍िया का सूप, पनीर ट‍िक्‍का व हरा तवा कबाब रहेगा. मेन कोर्स में पनीर लबाबदार, मिक्‍स वेज, मेथी पालक कॉर्न, दम आलू बनारसी, गोभी अदरकी, दाल तड़का, मटर पुलाव, नाल-मिस्‍सी, तंदूरी रोटी, तंदूरी परांठा और वर्की परांठा पेश किया जाएगा. इसके अलावा मीठे में शाही ट‍िक्‍का, जलेबी और केसर‍िया रबड़ी परोसी जाएगी.

Also Read: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3: लखनऊ स्‍वागत के लिए है तैयार, CM योगी को उम्‍मीद निवेश होगा 80K करोड़ के पार
नगर निगम ने शहर को सजाया

ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी 3.0 की तैयारी के लिए नगर निगम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. शहर के प्रमुख मार्गों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. सोमनाथ द्वार से मरीमाता मंद‍िर, अर्जुनगंज बाजार, शहीद पथ मोड़ से अमौसी, विजयीपुर अंडरपास से लोह‍िया पथ, पिकप ब्रिज, प्रतिष्‍ठा चौराहे से समतामूलक, 8 लेन ब्रिज, जियामऊ मार्ग, हजरतगंज मल्‍टीलेवल पार्क‍िंग और नगर निगम मुख्‍यालय सहित कई सरकारी इमारतों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है. वहीं, काल‍िदास मार्ग, 1090 चौराहा से होते हुए इंद‍िरा गांधी प्रतिष्‍ठान पर‍िसर के आस-पास 72 वर्ट‍िकल गार्डन लगाए गए हैं. इसके लिए साथ ही 3500 गमले लगाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें