16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली जंक्शन पर गुवाहाटी एक्सप्रेस से किडनैप बच्चा बरामद, एक फोन कॉल पर जीआरपी ने खंगाली ट्रेन

Bareilly News : पंजाब के भटिंडा से एक बच्चे का किडनैप हो गया. यह बच्चा गुवाहाटी एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था.

Bareilly News : पंजाब के भटिंडा से एक बच्चे का किडनैप हो गया. यह बच्चा गुवाहाटी एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था. गुरुवार को यह कॉल कट्रोल रूम से बरेली जंक्शन आरपीएफ और जीआरपी को आई.कट्रोल रूम से कॉल आते ही बरेली जंक्शन पर ट्रेन के एक-एक कोच में बच्चे की तलाश की गई.पुलिस ने स्लीपर कोच से किडनैप बच्चे को सकुशल बरामद किया.इसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद बच्चे को सौंप दिया जाएगा.

Undefined
बरेली जंक्शन पर गुवाहाटी एक्सप्रेस से किडनैप बच्चा बरामद, एक फोन कॉल पर जीआरपी ने खंगाली ट्रेन 2

लालगढ़ से असम के न्यू तिनसुकिया जाने वाली 05919 गुवाहाटी एक्सप्रेस के गुरुवार को बरेली जंक्शन आने से पहले कंट्रोल रूम से ट्रेन में किडनैप कर बच्चा ले जाने की सूचना आ गई. कंट्रोल रूम से कॉल आते ही आरपीएफ और जीआरपी ट्रेन की तलाशी की तैयारी में जुट गए.पुलिस ने स्टेशन मास्टर को ट्रेन कुछ ज्यादा देर रुकने की जानकारी दी.ट्रेन के जंक्शन पर आते ही किडनैप बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई.पुलिस ने ट्रेन एक एक-एक कोच में बच्चे की तलाश की. यह तलाशी काफी देर तक चली.काफी कोशिश के बाद पुलिस ने वेंडरों की की मदद से ट्रेन के स्लीपर कोच एस-6 से बच्चे को बरामद कर लिया.

पुलिस ने बताया कि जैशनप्रीत पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गोलडिग्गी बल्लुआना थाना भटिंडा को किडनैप कर ट्रेन से ले जा रहे थे.सूचना मिलते ही ट्रेन की तलाशी की गई वेंडर रामगोपाल और संतोष ने बच्चे को स्लीपर कोच में पहचान लिया.बच्चे की शिनाख्त जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर सुल्तान अहमद पाशा से कराई गई.उनके मोबाइल पर फोटो आया था.बच्चे की पहचान होने के बाद परिजनों से बात कराकर उतार लिया गया है.उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.उसके परिजनों के आने के बाद बच्चों को सौंप दिया जाएगा.इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कवायद चल रही है.

Also Read: बरेली पुलिस ने मुजफ्फरनगर के दो तस्करों को पकड़ा, लाखों की स्मैक बरामद

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें