23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानवापी मस्‍ज‍िद की सर्वे रिपोर्ट लीक होने के मामले में नया मोड़, ह‍िंदू पक्ष अब उठाएगा यह बड़ा कदम

ह‍िंदू पक्ष ने कहा कि अब हम लोग अपने सभी लिफाफे कल कोर्ट में सरेंडर कर देंगे. हमें 4 लिफाफे मिले हैं. चारों पर अदालत की मुहर व दस्‍तखत हैं. हमारे द्वारा एक भी लिफाफा खोला नहीं गया. इसमें षड्यंत्र की बू आ रही है.

Gyanvapi News: ज्ञानवापी मामले पर सोमवार को सर्वे रिपोर्ट व वीडियो सौंपे जाने के कुछ ही देर बाद एक न्यूज चैनल पर रिपोर्ट लीक होने के साथ ही वीडियो भी वायरल हो गया. कोर्ट ने शपथपत्र देने के साथ ही बंद लिफाफे में सर्वेक्षण की रिपोर्ट और वीडियो की सीडी पक्षकारों को सौंप दी थी. ये लिफाफे हिंदू पक्ष को सौंपे गए हैं. ह‍िंदू पक्ष के अधिवक्ताओं ने इसे संदेहास्पद बताते हुए इसे साजिश बताया है.

लिफाफे भी मीडिया को दिखाए

उन्होंने कहा कि ये लिफाफा अभी भी उनके पास बंद पड़ा है. ह‍िंदू पक्ष के अधिवक्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि सर्वे के वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया है. उन्होंने अपने चारों लिफाफे भी मीडिया को दिखाए. दावा किया कि हमारे लिफाफे अभी तक सील बंद हैं. हमने अभी तक इसे खोला ही नहीं है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि वीडियो कैसे लीक हो गया?

षड्यंत्र की बू आ रही

ह‍िंदू पक्ष ने कहा कि अब हम लोग अपने सभी लिफाफे कल कोर्ट में सरेंडर कर देंगे. हमें 4 लिफाफे मिले हैं. चारों पर अदालत की मुहर व दस्‍तखत हैं. हमारे द्वारा एक भी लिफाफा खोला नहीं गया. इसमें षड्यंत्र की बू आ रही है. अब ये किसने किया ये तो जांच का विषय है. इसलिए कल हम न्यायालय के सामने ये चारों लिफाफे सरेंडर करेंगे और एक एप्लीकेशन देंगे ताकि जबतक इसकी जांच न हो जाये तबतक ये नही देखेंगे हम.

अदालत से केवल चार ही लिफाफे दिये गए

हिंदू पक्ष के वकील सुधीर जैन के अनुसार हम लोगों को मिला लिफाफा अभी तक खोला ही नहीं गया है. अभी हम लोगों को पता चला कि वीडियो कुछ प्लेटफार्म पर चल रहा है. अब हम कोर्ट से इस बारे में शिकायत करेंगे. हम लोगों को कोर्ट से चार लिफाफे मिले थे, चारों लिफाफे अभी तक सील बंद हैं. हम लोगों ने लीक नहीं किया है. इससे पहले अदालत में शपथपत्र देने के बाद हिंदू पक्ष की तरफ से वादी पक्ष की पांच में से चार महिलाओं को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट की सीडी मिली थी. शपथ पत्र नहीं देने के कारण दूसरे पक्ष को अभी रिपोर्ट या सीडी नहीं मिली है. ऐसे में अदालत से केवल चार ही लिफाफे दिये गए और चारों को सील बंद बताने के बाद भी लीक कैसे हुआ, इस पर सवाल उठ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें